Weather Update: दिल्ली में कब बरसेंगे बादल? उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली में कब बरसेंगे बादल? उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम

श के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश से जूझ रहे हैं। कई जगह बाढ़ से हालात खराब हैं, वहीं कुछ जगहों पर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और हल्की उमस भरी गर्मी रहेगी। 

इन इलाकों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 12-13 अगस्त, उत्तराखंड में 12 से लेकर 16 अगस्त तक भारी बारिश होगी। उत्तराखंड में 12 से लेकर 14 अगस्त तक कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और हरियाणा में भी आज और कल भारी बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कल और परसों बारिश का अनुमान जताया गया है। 13 अगस्त को दिल्ली में भी बारिश का अनुमान है।

बिहार, उप-हिमालयी इलाके जैसे पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आज और कल भारी कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है। उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। दक्षिण भारत में कहीं-कहीं हल्की से भारी का अनुमान है। बाकी जगहों पर मौसम साफ रहेगा। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भीषण गर्मी और उमस अगले दो दिनों तक लोगों को परेशान करेगी। 

मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। कोंकण और गोवा में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक लगातार भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। 

इन जगहों पर गर्मी करेगी परेशान
मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना में सामान्य से तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रह सकता है। वहीं कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक में तापमान सामान्य रहेगा और कुछ जगहों पर इसमें एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश के तुनी में सबसे ज्यादा 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*