आपका MP काम नहीं कर रहा तो मोदी जी को बताइए बेस्ट तीन कैंडिडेट, नमो ऐप पर क्या करना है यहां जानिए

आपका MP काम नहीं कर रहा तो मोदी जी को बताइए बेस्ट तीन कैंडिडेट, नमो ऐप पर क्या करना है यहां जानिए

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप के माध्यम से एक सर्वे शुरू किया है, जिसका नाम ‘जन-मन सर्वे’ है. इस सर्वे में लोगों से अपने लोकसभा सांसद के प्रदर्शन के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई है. इसके अलावा लोगों से प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तीन संभावित नाम भी मांगे हैं. सर्वे एक्सेसिबिलिटी और विजिबिलिटी, परफॉर्मेंस से संतुष्टि और पॉपुलेरिटी लेवल के तीन पैरामीटर्स के आधार पर पदधारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए कहता है.

इन कामों के लिए पूछी गई राय

सर्वे में लोगों से मोदी सरकार के कार्यों पर उनकी राय पूछी गई है. लोगों से पूछा गया है कि वे इकोनॉमी, नेशनल सिक्योरिटी, भविष्य के बारे में आशावाद, दुनिया में भारत के बढ़ते कद, इंफ्रास्ट्रक्चर, अफॉर्डेबल हेल्थ केयर और रोजगार अवसरों जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार के प्रदर्शन को कितना अच्छा मानते हैं.

आइए बताते हैं कि कैसे आप नमो ऐप के जरिए तीन कैंडिडेट का नाम सजेस्ट कर सकते हैं- 

स्टेप 1: अगर आपके स्मार्टफोन में नमो ऐप इंस्टॉल नहीं है तो ऐप स्टोर से जाकर ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और साइन अप करें. यहां आपकी जरूरी जानकारी मांगी जाएगी.
स्टेप 3: साइन अप होने के बाद ऐप ओपन हो जाएगा. ऐप के नीचे की तरफ जन-मन सर्वे का पॉप-अप आ जाएगा. उस पर क्लिक करके आप सर्वे में जा सकते हैं.
स्टेप 4: यहां आपसे कई प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे. जैसे किस सेक्टर्स में आप कितने संतुष्ट हैं.
स्टेप 5: उसके बाद आपके यहां के सांसद के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. जैसे आप सांसद से आसानी से मिल सकते हैं या नहीं? परफॉर्मेंस से खुश हैं या नहीं? सांसद लोगों के बीच कितने पॉपुलर हैं? 
स्टेप 6: उसके बाद तीन संभावित नाम मांगे जाएंगे. जहां आपको खुद टाइप करना होगा. यहां आपको कोई ऑप्शन्स नहीं मिलेंगे. नाम लिखने के बाद आप सबमिट कर सकते हैं. 

ऐप के हैं 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

नमो ऐप एक मोबाइल ऐप है जिसका उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से जुड़ने के लिए करते हैं. इसमें 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. मोदी ने पहले भी इस ऐप का उपयोग इसी तरह के सर्वे करने के लिए किया है, जैसे कि 2016 में नोटबंदी के बाद, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले और 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले.

सर्वे का दिखा असर

भाजपा ने अपने सांसदों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया है, जिनमें नमो ऐप पर सर्वे शामिल हैं. 2019 में, भाजपा ने अपने पहली बार के 35% सांसदों को बदल दिया और अपने 268 लोकसभा सांसदों में से 173 को फिर से मैदान में उतारा

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*