Bihar Politics: क्या लालू की पार्टी में हो जाएगा JDU का विलय? तेजस्वी यादव साफ-साफ बता दिया

Bihar Politics: क्या लालू की पार्टी में हो जाएगा JDU का विलय? तेजस्वी यादव साफ-साफ बता दिया

इंडिया गठबंधन बिहार में कैसे आपस में सामंजस्य बैठाएगा? जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग कैसे होगी, ये सबसे बड़ा सवाल है? विरोधी लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि अभी तक सीट शेयरिंग पर बात क्यों नहीं बन पाई है? इस बीच मीडिया ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जेडीयू का आरजेडी में विलय हो जाएगा. इस पर आप क्या कहेंगे? इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने साफ किया है कि क्या ऐसा सच में होने वाला है.

तेजस्वी यादव का जवाब

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि ये तो दूसरे के मुंह खुद की बात डालने वाली बात है. वह अपनी बात दूसरे के मुंह से कहलवाना चाहते हैं. वह ऐसा सिर्फ लाइमलाइट में बने रहने के लिए करते हैं. अगर वह ऐसा नहीं बोलेंगे तो मीडिया उन्हें कैसे दिखाएगा?

आरजेडी में जेडीयू का विलय अफवाह

तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि आरजेडी में जेडीयू के विलय वाली बात पूरी तरह से झूठ है. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. ऐसा सिर्फ बीजेपी कह रही है. इंडिया गठबंधन के बनने से बीजेपी बेचैन है. इंडिया गठबंधन बनने बीजेपी वाले परेशान हैं.

गिरिराज सिंह का दावा

गौरतलब है कि हाल ही में गिरिराज सिंह, लालू यादव और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली से पटना आए थे. जिसके बाद गिरिराज सिंह ने दावा किया था कि उनकी लालू यादव से बातचीत हुई. वो तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए चिंतित हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव इसका खंडन कर चुके हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*