Owaisi on Hijab Row: ‘मुस्लिम संगठनों को अब कांग्रेस का सच देखना होगा’, हिजाब बैन को लेकर सिद्दरमैया सरकार पर बरसे ओवैसी

Owaisi on Hijab Row: 'मुस्लिम संगठनों को अब कांग्रेस का सच देखना होगा', हिजाब बैन को लेकर सिद्दरमैया सरकार पर बरसे ओवैसी

हैदराबाद: कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर बैन को लेकर राजनीति अब चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस सीएम सिद्दरमैया के बैन हटाने को लेकर दिए बयान के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने हमलावर रुख अपना लिया है।

इस बीच, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। 

कांग्रेस सिर्फ बोलना जानती, करना नहीं

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पिछले सात महीनों से कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा उठाकर उसका हल निकालने की बात कह रही है, लेकिन उसे कुछ करना नहीं है। ओवैसी ने कहा कि सीएम को बस एक आदेश जारी करना है कि लोगों को जो वो चाहें पहनने की इजाजत है और कोई ड्रेस कोड लागू नहीं होगा। 

हिजाब में बैन हटाने की मांग

ओवैसी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया एक आदेश जारी करने से डर रहे हैं, लेकिन हम कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से हिजाब पर प्रतिबंध हटाने का आदेश देने की मांग करते हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*