लोकसभा चुनाव की सीट शेयरिंग की फाइनल लिस्ट आने से पहले महागठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। भाई वीरेंद्र के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने बिना नाम लिए सीएम नीतीश कुमार को आईना दिखाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कोई भी, कहीं भी, कुछ भी डींग हांक ले, लेकिन सच्चाई तो यही है कि बिहार में नौकरी मॉडल के असली नायक तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं। इन्होंने महज 70 दिनों में चुनावी वादे के अनुरूप करोड़ों बच्चों के भविष्य संवारने के उद्देश्य से कुल 217000 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी प्रदत कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। सुनील सिंह ने आगे लिखा कि कहने का अभिप्राय यह है कि तेजस्वी यादव द्वारा किया गया वादा कोई चुनावी जुमला नहीं था।
मंत्री ने कहा था- रोजगार देना बिहार सरकार का अभियान है
दरअसल, मंगलवार को जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी विजय चौधरी ने मीडिया के बातचीत के दौरान कहा था कि हमारी सरकार बिहार में नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। हमलोग इसे अभियान के रूप में चला रहे हैं। केवल शिक्षा विभाग में ही दो लाख लोगों को नौकरी दी गई। वहीं इसके बाद मंगलवार शाम को ही नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हर गरीब परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख रुपये रोजगार के लिए देने के फैसले पर मुहर भी लगा दी गई। इसके बाद राजद एमएलसी सुनील सिंह का यह बयान सियासी गलियारे में खूब वायरल हो रहा है।
राजद विधायक ने कहा था- लालू के आशीवार्द से नीतीश बनें सीएम
सोमवार को राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार सरकार और महागठबंधन में राजद बड़ा भाई है। राजद के पास 79 विधायक है। छोटे भाई नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने हैं।
Bureau Report
Leave a Reply