Goa: सूचना सेठ तक कैसे पहुंची गोवा पुलिस? टैक्सी ड्राइवर की जुबानी जानिए क्या हुआ था उस दिन

Goa: सूचना सेठ तक कैसे पहुंची गोवा पुलिस? टैक्सी ड्राइवर की जुबानी जानिए क्या हुआ था उस दिन

एक महिला सीईओ सूचना सेठ (39 वर्षीय) द्वारा अपने चार साल के बच्चे की कथित हत्या की खबर से सभी लोग हैरान हैं। वहीं ऐसा लगता है कि आरोपी महिला को अपने किए पर शायद पछतावा भी नहीं है। आरोपी महिला को बेंगलूरू ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर ने भी बताया है कि आरोपी महिला पूरे सफर के दौरान बिल्कुल शांत थी और उसने 10 घंटे की यात्रा के दौरान एक शब्द नहीं कहा। टैक्सी ड्राइवर की मदद से ही गोवा पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा है। अब उस टैक्सी ड्राइवर रे जॉन ने उस दिन की पूरी घटना बताई है कि कैसे उसने आरोपी महिला को गिरफ्तार कराया। 

टैक्सी ड्राइवर ने बताया पूरा मामला
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए रे जॉन ने बताया कि जिस सर्विस अपार्टमेंट में महिला अपने बेटे के साथ रुकी थी, उसके स्टाफ ने ही सूचना सेठ के लिए टैक्सी बुक की थी। जॉन ने बताया कि ‘जब वह सर्विस अपार्टमेंट पहुंचा तो उसने (सूचना सेठ) मुझसे उसका बैग रिसेप्शन से टैक्सी में रखने को कहा, वह काफी भारी बैग था। जब मैंने उससे कहा कि क्या वह बैग से कुछ सामान निकाल सकती हैं, जिससे बैग हल्का हो जाए, तो महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।’ 

टैक्सी ड्राइवर जॉन ने बताया कि वह सोमवार को बेंगलूरू की तरफ जा रहे थे। उस दिन कर्नाटक-गोवा बॉर्डर पर कोरला घाट इलाके में भारी जाम था। वहां मौजूद पुलिस ने बताया था कि जाम हटने में कम से कम चार घंटे लगेंगे। जॉन ने बताया कि ‘मैंने मैडम (सूचना सेठ) को टाइम बढ़ाकर बताया और कहा कि जाम हटने में छह घंटे लगेंगे और मैंने उन्हें सलाह दी कि वह वापस जाकर उन्हें एयरपोर्ट छोड़ सकता है, लेकिन उसने रोड से ही जाने की जिद की।’ जॉन का कहना है कि ‘उसे तभी लग गया था कि कुछ गड़बड़ है।’

पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को पुलिस स्टेशन जाने को कहा
जॉन ने बताया कि ‘उसे पुलिस का कॉल आया और पुलिस ने उसे बताया कि उसके साथ सफर कर रही यात्री संदिग्ध है। कलनगुट पुलिस ने मुझे बताया कि वह नजदीकी पुलिस स्टेशन देखकर महिला को वहां ले जाए। जिसके बाद मैंने गूगल मैप और जीपीएस पर नजदीकी पुलिस स्टेशन खोजा। साथ ही मैंने टोल प्लाजा पर भी पुलिसकर्मियों को देखने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं मिला।’

जॉन ने बताया कि ‘उसने समय लेने के लिए महिला से सड़क किनारे स्थित एक रेस्तरां में रुकने की इजाजत मांगी। वहां मुझे पता चला कि वहां से सिर्फ 500 मीटर दूर ही पुलिस स्टेशन है। हम बेंगलूरू से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर थे। मैं गाड़ी को ड्राइव करके एयामंगला पुलिस स्टेशन ले गया (यह कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में स्थित है)। इस दौरान पूरे रास्ते गोवा पुलिस के अधिकारी मेरे साथ कॉल पर रहे। ड्राइवर ने बताया कि जब पुलिस आई तो मैडम पूरी तरह से शांत थीं और वह कार में आराम से बैठी हुईं थी। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें बच्चे का शव बरामद हुआ। जब पुलिस ने उससे पूछा कि क्या यह तुम्हारा बेटा है तो उन्होंने कहा- हां।’

पति से चल रहा तलाक का केस
आरोपी महिला को गोवा पुलिस मंगलवार को गोवा ले आई और गुरुवार को उसे मापुसा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी महिला को छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके और उसके पति के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है। बेटा उसे पति की याद दिलाता था, साथ ही बेटे को पति से मिलाना पड़ता था, जिससे वह नाराज थी। लिंक्डइन पेज के अनुसार, सूचना सेठ एआई स्टार्टअप माइंडफुल लैब की सीईओ है और साल 2021 में एआई एथिक्स लिस्ट में शीर्ष 100 बौद्धिक महिलाओं में उसका नाम था। महिला ने 6 जनवरी को उत्तरी गोवा के सर्विस अपार्टमेंट में चार साल के बेटे के साथ चेकइन किया था। दो दिन बाद उसने स्टाफ से कहा कि वह बेंगलूरू जाना चाहती है और एक टैक्सी बुक करने को कहा। इस टैक्सी यात्रा के दौरान ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*