ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में हिंदू पक्ष को मिले पूजा के अधिकार के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कुछ ही देर में इस पर फैसला आ सकता है। मौके पर दोनों पक्षों के वकील मौजूद हैं।
वाराणसी जिला जज द्वारा ज्ञानवापी तहखाने में हिंदू पक्ष को मिले पूजा के अधिकार के खिलाफ अंजुमने इंतजामियां कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इंतजामिया कमेटी ने अपील दाखिल करते हुए जिला जज के 31 जनवरी के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। मामले की सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की कोर्ट में चल रही है। कोर्ट में दोनों पक्षों के वकील पहुंच चुके हैं।
Bureau Report
Leave a Reply