ब्रैड पिट और जेवियर बार्डेम अभिनीत जोसेफ कोसिंस्की के निर्देशन में बन रही फॉर्मूला वन की चर्चा लंबे समय से हो रही है। फिल्म को अगले साल रिलीज करने की जोर शोर से तैयारी चल रही है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। एपल ओरिजिनल फिल्म्स की इस फिल्म के प्रदर्शन के घरेलू और विदेशी अधिकार वार्नर ब्रदर्स ने हासिल कर लिए हैं।
इन दिग्गजों ने किया फिल्म का निर्माण
यह फिल्म 25 जून 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, इसमें आईमैक्स के सिनेमाघरों को भी शामिल किया गया है। निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर के साथ ब्रैड पिट की प्लान बी एंटरटेनमेंट 7x F1 विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन की कंपनी डॉन अपोलो फिल्म्स इस आगामी फिल्म का निर्माण कर रही है। यह फिल्म फॉर्मूला 1 के सहयोग से बनाई गई है, जिसका फिल्मांकन रेस के कैलैंडर के अनुसार किया गया है।
ये सितारे भी आएंगे नजर
फिल्म में ब्रैड पिट एक पूर्व ड्राइवर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो फॉर्मूला वन में वापस आता है। साथ ही, फिल्म में डैमसन इदरीस भी हैं, जो उनके सहयोगी के रूप में दिखेंगे। इस फिल्म को वास्तविक ग्रैंड प्रिक्स सप्ताहांत के दौरान शूट किया गया है। इस फॉर्मूला वन फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। वह ‘टॉप गन: मेवरिक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। इसमें केरी कॉन्डन, जेवियर बार्डेम, टोबियास मेन्जीस, सारा नाइल्स, किम बोडनिया और सैमसन कायो जैसे कलाकार भी हैं।
Bureau Report
Leave a Reply