राम राम करते अभिनेता राजकुमार राव की पिछली हिट फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट करीब आ रही है। इन दोनों फिल्मों के बीच में राजकुमार राव की एक भी फिल्म हिट नहीं हो सकती है, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर की तो बात ही भूल जाइए। लेकिन, लगातार 12 फ्लॉप फिल्में देकर भी वह निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन के प्रिय अभिनेता बने हुए हैं। दोनों ने राजकुमार को लेकर एक एक फिल्म हाल ही में घोषित की हैं और इन दोनों फिल्मों से पहले आने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ की हाइप को लेकर अभी से कोशिशें भी शुरू कर दी हैं।
‘स्त्री’ से ‘स्त्री 2’ तक का सफरनामा
राजकुमार राव की गिनती बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में होती रही है। काम भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में किया है। लेकिन, फिल्म ‘स्त्री’ के बाद से उनकी बॉक्स ऑफिस वैल्यू लगातार घटती जा रही है। सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज फिल्मों को गिने तो उनकी अब तक लगातार 12 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। राजकुमार राव को इन दिनों एक ऐसी फिल्म की सख्त जरूरत है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सके और उनके डूबते करियर को फिर से लाइमलाइट में ला सके। हो सकता है कि ये काम उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल ‘स्त्री 2’ कर जाए क्योंकि इस साल बैक टू बैक रिलीज हुईं उनकी दोनों फिल्मों ‘श्रीकांत’ और ‘मि. एंड मिसेज माही’ का मामला बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है।
‘श्रीकांत’ ने अब तक नहीं कमाया मुनाफा
फिल्म ‘श्रीकांत’ की लागत करीब 40 करोड़ रुपये और लैंडिंग प्राइस करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक बस इतना ही कारोबार किया है। ये तो फिल्म देखने वाला आम दर्शक भी अब जानने लगा है कि टिकट खिड़की पर टिकटों से होने वाली कमाई जब तक फिल्म की लागत से दूनी नहीं होती, उसे हिट फिल्म का तमगा मिल पाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में राजकुमार राव की इज्जत बचाने के लिए फिल्म ‘श्रीकांत’ को सेमी हिट जैसे तमगे भले दिए जा रहे हों लेकिन हिट और फ्लॉप की स्पष्ट परिभाषा में ये फिल्म फ्लॉप ही मानी जाएगी।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी फ्लॉप
राजकुमार राव की साल 2024 की दूसरी फिल्म ‘मि. एंड मिसेज माही’ का हाल भी कुछ कुछ ऐसा ही है। इस फिल्म का कलेक्शन भी अब तक इसकी लागत और लैंडिग प्राइस को पार नहीं कर पाया है। करीब 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म का कलेक्शन अंतिम सूचना मिलने तक घरेलू टिकट खिड़की पर करीब 36 करोड़ रुपये ही हो पाया है। जान्हवी कपूर के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि उनके अभिनय की तारीफ के बाद भी फिल्म फ्लॉप की तरफ बढ़ चली है। राजकुमार राव की तो खैर एक्टिंग भी इस फिल्म में कम लोगों को ही पसंद आई।
एजेंसी ने खराब कर दिया करियर
साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ के बाद राजकुमार राव की अब तक सिनेमाघरों में रिलीज हुई 12 फिल्मे फ्लॉप हो चुकी हैं। इन फिल्मों में ‘5 वेडिंग्स’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘जजमेंटल है क्या’, ‘मेड इन चाइना’, ‘शिमला मिर्ची’, ‘रूही’, ‘बधाई दो’, ‘हम दो हमारे दो’, ‘हिट: द फर्स्ट केस’, ‘भीड़’, ‘श्रीकांत’ और ‘मि. एंड मिसेज माही’ शामिल हैं। इन सारी फिल्मों के साथ एक बात एक जैसी रही और वह ये कि इनकी कहानियों से सिनेमाघरों में फिल्में देखने वाले दर्शक तारतम्य नहीं बिठा सके। ऐसा नहीं कि उनको ध्यान में रखकर लेखक अच्छी कहानियां नहीं लिख रहे लेकिन बताते हैं कि उनकी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के बीच में आ जाने के बाद से राजकुमार तक अच्छी कहानियां पहुंच ही नहीं पा रही हैं।
अभिनय में विविधता की कोशिश नहीं
जानकार बताते हैं कि राजकुमार राव की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों में एक बात और एक जैसी है और वह ये कि अब राजकुमार राव ने ‘शाहिद’, ‘क्वीन’ या ‘सिटीलाइट्स’ की तरह अपनी फिल्मों की कहानियों में किरदार की तरह दिखना बंद कर दिया है। अब हर फिल्म में वह राजकुमार राव ही नजर आते हैं। उनके किरदार अब दर्शकों को चौंकाते नहीं है। बातचीत में राजकुमार राव खुद मानते हैं कि जब भी मौका मिले, कलाकार को कुछ अलग करने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन, अपनी कही इस बात का असर उनकी अपनी ही फिल्मों में अब दिख नहीं रहा।
Bureau Report
Leave a Reply