WB: रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार को दी चेतावनी; सीएम ममता बनर्जी ने दोषी के लिए मांगी मौत की सजा

WB: रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार को दी चेतावनी; सीएम ममता बनर्जी ने दोषी के लिए मांगी मौत की सजा

कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या का मामला गरमाया हुआ है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। भाजपा इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है। 

सीएम ने दोषी के लिए की फांसी की सजा की मांग
कोलकाता के सरकारी आरके कार मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ है। महिला की बर्बरता से हत्या की गई है और इस हत्याकांड की तुलना दिल्ली निर्भया मामले से की जा रही है। यही वजह है कि इस हत्याकांड को लेकर पूरे कोलकाता और पश्चिम बंगाल में गुस्सा है। कोलकाता में डॉक्टर और नर्सें सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब सीएम ममता बनर्जी ने भी कह दिया है कि वह इस मामले में दोषी के लिए ऐसी सजा चाहती हैं, जो मिसाल बने। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहती हैं कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक हो और दोषी को मौत की सजा मिलनी चाहिए

हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे एक मेडिकल छात्र ने कहा कि ‘वह इस हत्याकांड से हैरान हैं। एक डॉक्टर की उसके ही संस्थान में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। ये हमारी सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ कहता है।’ बता दें कि महिला डॉक्टर का शव मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल से मिला है। शव पर चोट के कई निशान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शव की आंखों, मुंह और गुप्तांग से रक्त बह रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।  

भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग
महिला डॉक्टर की हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है। भाजपा ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया और घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने छात्र संगठनों से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की भी अपील की।

भाजपा नेता ने मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन करने के राज्य सरकार के फैसले की भी आलोचना की। दरअसल, इस जांच समिति में प्रशिक्षु भी शामिल हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। वहीं मृतक डॉक्टर के पिता ने आरोप लगाया कि इस मामले में सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। 

FORDA ने दी चेतावनी
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। इस पत्र में सरकार को कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज हत्याकांड को लेकर चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अगर अगले 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की गई तो वे सेवाएं बंद कर देंगे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*