Share Market: एमपीसी के फैसलों के बाद झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 के पार पहुंचा

Share Market: एमपीसी के फैसलों के बाद झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 के पार पहुंचा

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने के एलान के बाद बीएसई सेंसेक्स 615.13 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ 82,249.94 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 197.80 (0.79%) अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 25,052.80 अंक पर कारोबार करता दिखा। 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल आया।

दूसरी ओर, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बिकवाली दिखी। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में दिखा, जबकि जापान का निक्की 225 अंक चढ़ा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। उधर, कच्चे तेल का वैश्विक सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाली और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,729.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,000.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*