छावनी में तब्दील दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, लगा लंबा जाम…जगह-जगह बैरिकेडिंग; RAF तैनात

छावनी में तब्दील दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, लगा लंबा जाम…जगह-जगह बैरिकेडिंग; RAF तैनात

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। आज सोमवार को नोएडा की ओर से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। जिसके चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है तो वहीं दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटेंगे।

ये हैं दिल्ली आने वाले किसानों की सरकार से मांग
10 फीसदी विकसित भूखंड, सभी किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा, नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ, हाई पावर कमेटी द्वारा किसानों के हक में भेजी गई सिफारिशें लागू किए जाने आदि मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा से जुड़े 10 किसान संगठनों 25 नवंबर को प्रदर्शन कर महापड़ाव शुरू किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाद किसान यमुना प्राधिकरण दफ्तर के सामने 28 नवंबर से बैठे हैं। 10 फीसदी विकसित भूखंड और 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा प्रमुख मुद्दा है।

दिल्ली कूच के आह्वान पर बढ़ी चौकसी, कई मार्गों पर यातायात प्रभावित

किसानों के दिल्ली कूच आह्नान के कारण पुलिस की ओर से जीरो प्वाइंट पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा कासना, दादरी अन्य रूट से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के कारण कई चौराहों पर यातायात का दबाव है।  कई किसान नेताओं को उनके घर में नजरबंद किया गया है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए चार हजार से ज्यादा पुलिस बल सड़कों पर है। 

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर फोर्स तैनात

किसानों के दिल्ली कूच से पहले ही दिल्ली-यूपी के चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस, आरएएफ के जवान और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं।

डीएनडी बॉर्डर पर लगा जाम

दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी बॉर्डर पर सुबह लंबा जाम लग गया। किसानों ने दिल्ली कूच का एलान किया है। जिसके बाद बॉर्डरों पर जगह-जगह सख्ती बढ़ा दी है और साथ ही बैरिकेडिंग भी की है। 

चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस और आरएएफ तैनात

किसानों की दिल्ली कूच एलान के बाद यूपी के चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस और आरएएफ की तैनाती पर डीसीपी पूर्वी दिल्ली अपूर्व गुप्ता ने कहा कि हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से सूचना मिली थी। जिन्होंने दिल्ली कूच करने की घोषणा की है। संसद सत्र चलने के कारण उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो और कोई यातायात बाधित न हो। हम नोएडा पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं। दिल्ली-यूपी की सभी बड़ी और छोटी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है।

किसान आंदोलन के चलते ग्रेनो में ऑनलाइन क्लास

किसानों के दिल्ली कूच करने के दौरान सड़कों पर लगने वाले जाम से छात्रों को परेशानी न हो। इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई स्कूलों ने सोमवार को ऑनलाइन क्लास संचालित करने का निर्णय लिया है। नोएडा के एमिटी,डीपीएस 30, डीपीएस 122, ग्रेटर नोएडा वेस्ट का डीपीएस,स्पर्श ग्लोबल स्कूल सहित कई स्कूल आज ऑनलाइन संचालित हो रहे हैं। छात्रों को जाम में फंसने के दौरान कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने स्वत ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश नहीं दिया गया है। स्कूलों की ओर से स्वयं ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रदूषण को देखते हुए पहले ही हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

चिल्ला बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार

किसानों के आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू होने की वजह से दिल्ली नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर पर यातायात जाम देखा गया। सुबह लोग घरों से ऑफिस के लिए निकले हैं। जिसके बाद सख्त पहरे के बीच ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस की तैयारी

उत्तर प्रदेश के किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद आज से नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन को लेकर तैयारी

-नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर या उससे पहले जाम लगने पर वाहन सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड से मुड़कर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास पहुंचेंगे। यहां से डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर की तरफ जाने वाले वाहनों को भी कालिंदी कुंज से दिल्ली को भेजा जाएगा। 
-कालिंदी कुंज की तरफ से आने वाले वाहन जो दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होते हुए नोएडा को आते हैं इनको सेक्टर-37, 18 होकर आगे निकाला जाएगा। 
-किसानों के नोएडा की तरफ दलित प्रेरणा स्थल के सामने पहुंचने पर ग्रेनो की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कालिंदी कुंज के साथ-साथ लूप से महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ाकर सेक्टर-37 की तरफ निकाला जाएगा। सेक्टर-37 से होकर सीधे सेक्टर-18 बाजार के मुख्य रास्ते से अट्टा पीर होते हुए डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर की तरफ वाहनों को भेजा जाएगा।
-दलित प्रेरणा के सामने किसानों के दिल्ली से आने वाले रास्ते भी जाम करने की स्थिति में चिल्ला बॉर्डर व डीएनडी से आने वाले वाहनों को सेक्टर-27 अट्टा पीर, अट्टा बाजार के सामने से होते हुए सेक्टर-37 लाया जाएगा। यहां से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा।

महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच की तैयारी

महामाया फ्लाईओवर जहां से किसानों ने आगे दिल्ली कूच का एलान किया है वहां से कालिंदीकुंज से होकर नोएडा सेक्टर-18 की तरफ आने, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने और नोएडा आने के रास्ते जुड़े हुए हैं। इस वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से यहां भीड़ जुटने पर प्रभावित हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि तैयारी कर ली गई है। जरूरत के हिसाब से डायवर्जन प्लान प्रभावी किया जाएगा। पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी की हुई है। कई थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया जाएगा। चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर व महामाया फ्लाईओवर के पास भी भारी संख्या में पुलिसबल लगाया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*