पूर्णिया में दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार नीलांबर यादव (35) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार देर रात वह पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा सुलझाने गए थे। अचानक सनकी पति ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इसमें उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी और उसका परिवार फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। परिजन आसपास के लोगों की मदद से नीलांबर यादव को अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि समाजसेवा करने गए पत्रकार की हत्या कर दी गई। नीलांबर हमेशा लोगों की मदद करते थे। बीती रात वह दंपती के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गए थे लेकिन उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस से अपील है कि वह आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
पत्नी बोली- साजिशन हत्या की गई है
इधर, नीलांबर यादव की पत्नी स्वीटी कुमारी ने बताया कि देर रात हमलोग घर में सो रहे थे। इसी बीच पड़ोसी ने साजिश के तहत झगड़ा सुलझाने की बात कह मेरे पति को बुलाकर ले गए। इसके बाद पड़ोसी नीरज यादव, उसका बेटा निशु यादव, चचेरा भाई प्रमोद यादव ने पूरे परिवार ने मिलकर मेरे पति की निर्मम हत्या की है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से और मामले में शामिल सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
भाई ने कहा- घर से बुलाकर ले गए थे
इधर, घटना के बाद मृतक के भाई पीतांबर यादव का कहना है कि शुक्रवार देर रात पड़ोस में पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। पति निशु यादव उर्फ निशांत यादव और पत्नी भवानी कुमारी के साथ लड़ाई कर रहा था। कुछ देर बाद निशु यादव के पिता देर रात करीब सवा एक बजे दरवाजे पर आए और भैया नीलांबर को पुकारने लगे। भैया ने दरवाजा खोला। निशु के पिता ने बेटे और बहू के झगड़े को सुलझाने देने की गुहार लगाई। इसके बाद भैया वहां गए। कुछ देर बाद शोर-शराबा सुनकर जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि भैया बेसुध होकर जमीन पर गिरे हुए थे। हमलोग उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, वारदात के बाद आरोपी समेत घर में मौजूद आरोपी के पिता नीरज यादव, पत्नी भवानी कुमारी समेत सभी लोग घर से फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नीलांबर अपने पीछे पत्नी, दो मासूम बच्चे और भाइयों को छोड़ गए।
घर के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। समाजसेवी, राजनीतिक दल के नेता समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों का कहना है कि नीलांबर के जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। खबरों और अन्य माध्यमों से वह हमेशा लोगों की मदद करते रहते थे। पूर्णिया एसपी से अपील है कि वह आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें।
Bureau Report
Leave a Reply