बिहार से आकर लखनऊ में दहशत फैलने का दुस्साहस, यूपी पुलिस ने दो को किया ढेर; तीन सलाखों के पीछे

बिहार से आकर लखनऊ में दहशत फैलने का दुस्साहस, यूपी पुलिस ने दो को किया ढेर; तीन सलाखों के पीछे

राजधानी लखनऊ में बैंक लॉकर काटकर करोड़ों का माल करके सनसनी फैलाने वाले बदमाशों का एक बार फिर पुलिस से सामना हुआ। बिहारी बदमाशों ने यूपी पुलिस से पंगा लेने का दुस्साहस किया। नतीजा एक बदमाश ढेर हो गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। अब तक तीन बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि एक ढेर हो गया। 

वहीं इस गिरोह में शामिल दो बदमाश बिहार भागने की कोशिश कर रहे थे। इसमें एक सफल हो गया है। जबकि, दूसरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। मृत बदमाश की पहचान सन्नीदयाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार के रूप में हुई है। यह भुठभेड़ मंगलवार की तड़के गाजीपुर पुलिस से बक्सर सीमा पर हुई है। एसपी के मुताबिक मृत बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

पेट में गोली लगने से घायल

मामला चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके स्थिति इंडियन ओवरसीज बैंक का है। 21 दिसंबर की देर रात चोरों ने बैंक में घुसकर 42 लॉकर काटे। करोड़ों के गहने और नकदी पार कर दी। चोरी करने वाले दो बदमाशों का सोमवार रात करीब 12:30 बजे किसान पथ पर पुलिस से सामना हुआ। इस दौरान कार सवार बदमाश बिहार के असरगंज निवासी सोबिंद कुमार के पेट में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि, मौके से उसका एक साथी भाग निकला। घायल बदमाश सोबिंद को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस को देख कार सवार चोर भागने लगे

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि फरार चोरों की तलाश में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम लगी थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार सवार दो चोर चिनहट स्थित किसान पथ के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची कार सवार चोर वहां से भागने लगे। 

खुद को पुलिस से घिरता देख चोरों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। गोली चोर सोबिंद कुमार के लगी, जबकि उसका साथी वहां से भाग खड़ा हुआ। मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। 

पुलिस टीम भागे हुए चोर की तलाश में जुटी

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि घायल सोबिंद को पहले सीएचसी मल्हौर और फिर वहां से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी मौत हो गई। चोरों की कार से काफी मात्रा में चोरी के किए जेवरात मिले हैं। अभी उनका वजन व मूल्य का सही आंकलन नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम भागे हुए चोर की तलाश में जुटी है।

कब क्या हुआ

  • शनिवार रात 12:35 बजे : चोर बैंक के अंदर घुसे। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इसका पता चला। 
  • रविवार सुबह 4:00 बजे वे वारदात को अंजाम देकर निकल गए।
  • दोपहर 1:00 बजे पुलिस को चोरी की सूचना मिली।
  • दोपहर 1:30 बजे पुलिस के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे।
  • दोपहर 2:20 बजे डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचा।
  • शाम 4:30 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
  • शाम 6:30 बजे छानबीन कर पुलिस टीम वापस लौटी।

बेहद शातिर है गिरोह

चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर काट कर करोड़ों रुपये के गहने और कीमती सामान पार करने वाला गिरोह बेहद शातिर है। गिरोह ने वारदात अंजाम देने से पहले चार दिन तक उसका खाका तैयार किया था। पर, उनकी तीन फोन कॉल ने पुलिस को गिरोह तक पहुंचा दिया।

एक पुलिस अफसर के मुताबिक, दीवार में सेंध लगाने के बाद चोर दो टोलियों में बंट गए। एक टोली बैंक के अंदर दाखिल हुई, जबकि दूसरी बाहर की हरकतों पर नजर गड़ाए हुए थी। एक-दो ऐसे भी रहे, जो एक-दो बार भीतर जाकर वापस बाहर आए। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान बैंक के भीतर और बाहर की सीसीटीवी फुटेज देखी।

चोर फोन पर बात करता दिखा

एक फुटेज में बैंक के भीतर हेलमेट लगाया चोर फोन पर बात करता दिखा। इससे पुलिस को सुराग लगा। जब बाहर की फुटेज देखी, तो उसमें भी उसी समय पर एक चोर फोन पर बात करते दिखा। इससे साफ हो गया कि दोनों आपस में बात कर रहे थे।

कितने लॉकर टूटे…और कितना समय लगेगा

बैंक के अंदर दाखिल हुए चोरों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक लॉकरों को काटा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अंदर और बाहर की टोली में शामिल चोरों ने तीन बार फोन पर बात की थी। पकड़े गए आरोपियों ने कुबूला कि, कितने लॉकर टूटे, और कितना समय लगेगा, इसको लेकर वे बात कर रहे थे। पता चला कि जो बैंक के अंदर मोबाइल पर बात कर रहा था, वह पुलिस मुठभेड़ में घायल बिहार के मुंगेर का अरविंद कुमार था।

आसान हो गई पुलिस की राह

मोबाइल पर बात करती मिली सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस की राह आसान कर दी। पुलिस को बस वहां सक्रिय मोबाइल नंबरों का डाटा निकलवाना था। डाटा निकलवाते ही पुलिस के हाथ उनके मोबाइल नंबर लग गए। ये नंबर वारदात के बाद भी ऑन रहे इससे इनकी लोकेशन ट्रेस करने में आसानी हुई। इससे 28 घंटों में ही वारदात का खुलासा हो गया।

इन बदमाशों ने चिनहट थाना क्षेत्र स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में रविवार की तड़के 4:00 वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि ओवरसीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश के लिए पुलिस लौलाई के जल सेतु के पास चेकिंग कर रही थी। इसी समय वहां से दो कारें निकल रही थीं। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा। इस पर कार सवार युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग झोंक दी। 

तीन पहले हो चुके गिरफ्तार

एक दिन पहले सोमवार की तड़के भी मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से एक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। जिसका उपचार कराया गया।  

पहले भी हो चुकीं ऐसी घटनाएं

  • 26 दिसंबर 2023: मड़ियांव के छठामील इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास।
  • 3 अप्रैल 2023: सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में लगे एसबीआई के एटीएम को काटकर चोरों ने 39.58 लाख रुपये पार कर दिए।
  • 7 फरवरी 2021: चिनहट के मटियारी इलाके में केनरा बैंक का एटीएम काट कर 8.40 लाख रुपये चोरी।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*