Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा एलान, पुजारियों और ग्रंथियों को हर माह मिलेगी इतनी सैलरी

Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा एलान, पुजारियों और ग्रंथियों को हर माह मिलेगी इतनी सैलरी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना का एलान किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं जो योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उस योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशी देने का प्रावधान है…उन्हें लगभग 18,000 रुपये प्रति माह सम्मान राशी दिया जाएगा।’

अरविंद केजरीवाल कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे।

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*