निर्माता रमेश तौरानी की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज के बाद इसके निर्देशक श्रीराम राघवन अरसे से अपनी अगली फिल्म ‘इक्कीस’ को पूरा करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म के हीरो पहले वरुण धवन थे, फिर उनकी छुट्टी करके श्रीराम ने इसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य को लीड रोल में साइन किया और उनके साथ पैडिंग के लिए धर्मेंद्र जैसे पुराने दिग्गज और जयदीप अहलावत जैसे नए सितारे को भी लाए। फिल्म की रिलीज 10 जनवरी 2025 को घोषित की गई थी, लेकिन इस फिल्म को लेकर इसकी निर्माता कंपनी मैडॉक में फिलहाल कोई हलचल ही नहीं है।
अपनी पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ की जबर्दस्त कामयाबी के बाद से निर्माता दिनेश विजन लेफ्ट, राइट, सेंटर नई फिल्मों की योजनाएं बनाते जा रहे हैं। उनकी अगली फिल्म ‘थामा’ की बोहनी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग तो विधिवत शुरू नहीं हुई है लेकिन फिल्म जगत को उत्साहित करने के लिए फिल्म की थोड़ी बहुत शूटिंग हुई है जिसे अब फिल्म का परिचय देने वाला शूट बताया जा रहा है। लेकिन, इस सारी उथलपुथल के बीच जनवरी महीने की रिलीज स्लेट से एक फिल्म धीरे से गायब हो गई है। बताते हैं कि अभिनेता अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।
पहले वरुण धवन के साथ बनने के लिए प्रस्तावित ये फिल्म शुरू से संकट में रही है। अब नया संकट इसकी रिलीज डेट को लेकर है। नई फिल्मों की रिलीज डेट प्रकाशित करने वाली तमाम वेबसाइट्स से अगस्त्य नंदा की बड़े परदे पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘इक्कीस’ का नाम जनवरी मे रिलीज होने वाली फिल्मों की सूची से बीते दो दिन में धीरे से हटा लिया गया है। भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए 21 वर्षीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की शहादत पर बन रही इस फिल्म में धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में हैं। अरुण खेत्रपाल से पहले ही चार पीढ़ियों भी फौज में काम करती आई हैं। अरुण के पिता एम एल खेत्रपाल उस समय फौज में लेफ्टिनेंट कर्नल थे, जब अरुण पाकिस्तान के टैंक नष्ट करते हुए शहीद हो गए
फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग फरवरी 2024 में ही शुरू हो गई थी, लेकिन श्रीराम राघवन का किसी फिल्म को शूट करने का अपना अलग स्टाइल रहा है और जब तक वह किसी सीन या कलाकार से पूरी तरह मुतमईन नहीं हो जाते हैं, वह आगे नहीं बढ़ते हैं। मैडॉक के सूत्रों की मानें तो फिल्म का काम ही अभी पूरी नहीं हुआ है, दूसरे इस फिल्म को लेकर ट्रेड में बहुत ज्यादा गर्मी नहीं है। फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज भी मुश्किल दिख रही है और कुछ दिनों में फैसला ये भी हो सकता है कि इसे सिनेमाघरों के लिए रोका जाए या सीधे ओटीटी को दे दिया जाए।
अगर फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाती है तो ये निर्देशक श्रीराम राघवन की ब्रांड इमेज पर बड़ा धब्बा तो होगा ही, अगस्त्य नंदा के लिए भी इसके बाद आगे की राह मुश्किल हो सकती है। अगस्त्य की बोहनी नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘आर्चीज’ से कैमरे के सामने हो चुकी है, लेकिन बड़े परदे पर उनके तिलिस्म का इम्तिहान होना अभी बाकी है। इस बारे में मैडॉक फिल्म्स से जानकारी चाही गई तो प्रोडक्शन हाउस की प्रवक्ता ने कुछ भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
Bureau Report
Leave a Reply