कॉरपोरेट बुकिंग और ब्लॉक सीटों के चलते भले अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और श्री लीला की मेगा बजट फिल्म ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग 30 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचती दिख रही हो, लेकिन असल में अब तक इस फिल्म की टिकटें सिर्फ 20 करोड़ रुपये की ही बिकी हैं। फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा दीवानगी तेलुगुभाषी राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दिख रही है। यहां फिल्म ने सिर्फ तीन हजार शोज की एडवांस बुकिंग में जितनी कमाई कर ली है, उतनी कमाई ये फिल्म हिंदी में इसके चार गुना शोज की एडवांस बुकिंग में भी नहीं कर पाई है। तमिल, मलयालम और कन्नड़ में फिल्म को कोई तवज्जो ही नहीं मिलती दिख रही।
इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रही फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ यानी ‘पुष्पा पार्ट टू’ की रिलीज में अब बस तीन दिन बचे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग का हल्ला तो खूब है लेकिन इसकी ज्यादातर कमाई इसके मूल संस्करण यानी तेलुगु से ही होती दिख रही है। तेलुगु में फिल्म के 2983 शोज की एडवांस बुकिंग चल रही है जिसमें से इसके टूडी संस्करण की एडवांस बुकिंग करीब 10.87 करोड़ रुपये की, आईमैक्स टूडी संस्करण की 21.39 लाख रुपये की और थ्रीडी संस्करण की एडवांस बुकिंग करीब 8.70 लाख रुपये की हो सकी है। सोमवार दोपहर तक के इन आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के तेलुगु संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक करीब 11.17 करोड़ रुपये की टिकटें बिकी हैं।
400 करोड़ रुपये से अधिक बजट में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को हिट होने की राह पर पहला कदम बढ़ाने के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 80 करोड़ रुपये की ओपनिंग सभी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर लेनी होगी। फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही कम से कम 800 करोड़ रुपये कमाने होंगे। ‘पुष्पा वन’ का बजट सिर्फ 150 करोड़ रुपये था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 350 करोड़ रुपये कमाए थे। अकेले हिंदी में फिल्म की कमाई सौ करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इस बार फिल्म के हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग ठीक ठाक ही दिख रही है।
फिल्म के हिंदी संस्करण ने सोमवार दोपहर तक के आंकड़ों के मुताबिक टूडी में करीब 7.69 करोड़ रुपये, आईमैक्स टूडी में 2.56 करोड़ रुपये और थ्रीडी में 28.83 लाख रुपये की टिकटें एडवांस बुकिंग में बेच ली हैं। करीब 10.54 करोड़ रुपये की हिंदी संस्करण की ये एडवांस बुकिंग 11605 शोज की टिकटें बेचकर हुई है और यहीं फिल्म की कमाई का असल पेंच फंसने वाला है। फिल्म की टिकटों के रेट भले आंध्र और तेलंगाना में बढ़े हों लेकिन हिंदी पट्टी में सिनेमाघरों ने अपने टिकट की दरों में ज्यादा इजाफा किया नहीं है। गुरुवार की टिकटें दो सौ से छह सौ रुपये के बीच में ही बिक रही हैं। प्रीमियर सिनेमाघरों की टिकटें तीन हजार रुपये तक ही हैं, लेकिन उनकी सीटें गिनती की हैं और उनकी बिक्री का खास असर किसी फिल्म के कलेक्शन पर पड़ता भी नहीं है।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े फिल्म के मलयालम संस्करण के हैं। फिल्म के मुख्य विलेन का किरदार मलयालम सुपरस्टार फहद फासिल कर रहे हैं लेकिन उनके अपनी भाषा में डब इस फिल्म का संस्करण सोमवार दोपहर तक एडवांस बुकिंग में सिर्फ 51.81 लाख रुपये ही जुटा पाया है। तमिल संस्करण की हालत और खस्ता है, जिसने एडवांस बुकिंग में सिर्फ 31.93 लाख रुपये की टिकटें बेची हैं। कन्नड़ भाषा में फिल्म अपने डबिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का पैसा भी निकालने में संघर्ष करती दिख रही है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के कन्नड़ संस्करण की एडवांस बुकिंग सोमवार दोपहर तक सिर्फ 88 हजार रुपये की हुई है।
Bureau Report
Leave a Reply