मेरठ के कंकरखेड़ा के रोहटा रोड की वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी छात्र अभिनव (17) की हत्या के विरोध में सोमवार को परिजनों ने पूरे दिन हंगामा किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अकेले आरोपी किशोर ने वारदात को अंजाम नहीं दिया है। हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस हत्याकांड का पूरा खुलासा करे। पीड़ित परिवार ने सीओ दौराला और एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मुख्य आरोपी के घर की कुर्की व बुलडोजर चलाने की मांग की।
आरोपी किशोर ने अकेले वारदात को अंजाम नहीं दिया
वहीं, एसएसपी वपिन ताडा ने मामले की जांच कंकरखेड़ा थाने से क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। एसपी क्राइम के निर्देशन पर अब विवेचना होगी। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी के छात्र अभिनव की शनिवार को उसके दोस्त ने हथौड़े से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अकेले आरोपी ने घटना को अंजाम नहीं दिया है। हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं।
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
सोमवार को पीड़ित परिवार कंकरखेड़ा स्थित सीओ कार्यालय पहुंचे। लेकिन सीओ अधिकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार व अन्य लोग सीओ दौराला के न मिलने पर कलक्ट्रेट में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कंकरखेड़ा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कहा कि वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है। अगर मामले में अन्य आरोपी शामिल हैं तो गिरफ्तार किया जाएगा। किसी पुलिसकर्मी ने लापरवाही की है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन पर परिजन शांत हुए।
हत्यारोपी का पिता दे रहा धमकी
अभिनव के पिता सुनील ने कहा कि हत्यारोपी ने वारदात को अंजाम देकर उनके घर के इकलौते चिराग को बुझा दिया। आरोपी का पिता उन्हें देख लेने की धमकी दे रहा है।
ये था मामला
छात्र अभिनव के पिता सुनील कुमार वर्णिका स्टेट में ही किराना की दुकान करते हैं। परिवार में एक बेटी 13 वर्षीय आराध्या और 17 वर्षीय बेटा अभिनव था। अभिनव द अध्ययन स्कूल में 11वीं का छात्र था। इसी कालोनी में रह रहे रिटायर्ड फौजी का 16 वर्षीय बेटा इंटर का छात्र है, वो अभिनव का दोस्त है। अभिनव और हत्यारोपी दोस्त मंगलपांडे नगर में आईआईटी की कोचिंग कर रहे थे। एक लड़की पर टिप्पणी करने पर दोनों में कहासुनी हो गई थी। दोस्त शनिवार सुबह अभिनव को लेकर कोचिंग के लिए घर से निकला। वह अभिनव को गढ़ रोड स्थित काली नदी के पास लेकर पहुंचा। यहां टयूबवेल के पास अभिनव पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
मेरठ के कंकरखेड़ा के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर ही छात्र अभिनव का शव गढ़ रोड पर एक ट्यूबवेल के पास से बरामद किया गया। हत्या के आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका दोस्त प्रेमिका के न्यूड फोटो और वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था। इसीलिए उसे मौत के घाट उतार दिया।
किशोर और अभिनव के बीच तीन साल से दोस्ती थी। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। आरोपी ने 12वीं और अभिनव ने 11 कक्षा में पंजीयन करा रखा था। दोनों आईआईटी की तैयारी कर रहे थे। दोनों एक साथ ही कोचिंग जाते थे। दोनों की अच्छी दोस्ती थी। आरोपी के मुताबिक, अभिनव ने उसके फोन से उसकी गर्लफ्रेंड के फोटो और वीडियो ले लिए थे।
हथौड़े से अभिनव के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार
उन्हीं के बल पर वह उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने लगा था। अभिनव को उसने कई बार समझाया, मगर वह नहीं माना। तब उसने हत्या की योजना बनाई। हथौड़ा उसने घर से ही बैग में रख लिया था। शनिवार को वह अपने दोस्त अभिनव के साथ उसकी स्कूटी से कोचिंग के लिए निकला। वह बहाने से उसे गढ़ रोड पर ले गया। वहां चकरोड से टयूबवेल के पास ले लिया। बातचीत के दौरान उसने थैले में पहले से रखे हथौड़े को निकालकर अभिनव के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए।
उसकी मौत होने पर भी वह सिर पर हथौड़े मारता रहा। दोस्त की हत्या कर वह देर शाम को घर पहुंचा और रात को आराम से सो गया। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। उधर, एसएसपी डॉ विपिन ताडा का भी कहना है कि चेहरे पर काफी प्रहार किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी काफी चोटें आई हैं।
Bureau Report
Leave a Reply