वृंदावन में साध्वी प्राची ने कहा कि श्रीराम लला का मंदिर पांच सौ साल की कुर्बानी और संघर्ष के बाद मिला है, लेकिन मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर के लिए हिंदुओं को ज्यादा समय तक संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। संभवत: 2027 तक मथुरा में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर का निर्माण होगा।
यह बात उन्होंने बुधवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आराध्य के दर्शन के बाद कही। उन्होंने मंदिर में आराध्य के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि देश में भाईचारे की बात कहने वालों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। क्योंकि भारत हिंदुओं का है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छे कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग नोबल पुरस्कार पाने की लालसा में ओछी बयानबाजी कर उनका मनोबल तोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाल ही में दिए बयान पर कहा कि हिंदू और हिंदुत्व की पहचान आरएसएस है, लेकिन उनका बयान निंदनीय है। संभल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सच सामने आ रहा है। केवल संभल ही नहीं दिल्ली की जामा मस्जिद में के नीचे भी मंदिर मिलेगा। उन्होंने वृंदावन में गोरक्षकों पर लाठीचार्ज किए जाने की निंदा करते हुए इसे गलत करार दिया।
Bureau Report
Leave a Reply