Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, प्रसाद वितरण केंद्र में आग लगने से मची भगदड़; बचाव अभियान जारी

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, प्रसाद वितरण केंद्र में आग लगने से मची भगदड़; बचाव अभियान जारी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, भक्तों को लड्डू प्रसाद वितरित करने वाले क्षेत्र में आग लगने की घटना हुई, जिससे मौके पर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी देते हुए तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के जेईओ वेंकैया चौधरी ने बताया कि, आग काउंटर नंबर 47 पर कंप्यूटर से जुड़े यूपीएस सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। वहीं आग लगने की सूचना पर अग्निशमन कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक हफ्ते में भगदड़ की दूसरी घटना
यह घटना 10 दिवसीय बैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव के दौरान हुई। इस मौके पर देश भर से हजारों लोग तिरुपति मंदिर में पहुंचे हैं। हालांकि इस दौरान कोई भी बड़ी घटना से होने से टल गई, क्योंकि आज श्रद्धालुओं की संख्या पिछली घटना वाले दिन के मुकाबले कम थी।

8 जनवरी को मची भगदड़ में छह लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि, मंदिर में पिछले एक हफ्ते में भगदड़ की दूसरी घटना है। इससे पहले 8 जनवरी को तिरुपति में बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास भगदड़ मची थी। उस दौरान करीब 4 हजार भक्त लाइन में लगे थे, जानकारी के मुताबिक भक्त जब 10 दिवसीय विशेष दर्शन के लिए टोकन का इंतजार कर रहे थे उसी वक्त अचानक भगदड़ मच गई थी। टिकट काउंटर पर भगदड़ मचने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया था।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*