Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाने का शानदार मौका, दरवाजे तक आएगी रोडवेज बस; 24 घंटे पहले देनी होगी जानकारी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाने का शानदार मौका, दरवाजे तक आएगी रोडवेज बस; 24 घंटे पहले देनी होगी जानकारी

यदि आपके गांव, मोहल्ले, कॉलोनियों या अपार्टमेंट में 40 से 50 लोग इकट्ठा हैं और वह महाकुंभ जाना चाहते है तो रोडवेज बस आपके दरवाजे तक आएगी। बस की बुकिंग कराकर महाकुंभ जा सकते हैं। यह सुविधा महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र ने शुरू की है। 13 जनवरी के बाद से श्रद्धालु रोडवेज की एसी और साधारण बस की बुकिंग करवा सकते है। बस बुकिंग की जानकारी यात्रियों को 24 घंटे पहले कैंट बस स्टेशन के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और एआरएम को देनी होगी।

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों को यह सुविधा दी जा रही है। यदि गांव, कस्बा या कॉलोनियों में 40 लोग या उससे अधिक है तभी बस दरवाजे तक आएगी और यात्रियों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जाएगी। तय समय तक वहां रहने के बाद यात्रियों को लेकर लौटेगी भी। 

बस की बुकिंग के लिए एक दिन पहले कैंट बस स्टेशन पर आकर संपर्क करना होगा और एक फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर और यात्रियों की संख्या दर्शानी होगी। किराये का 20 प्रतिशत अग्रिम भुगतान भी करना होगा। इसके बाद बस के चालक और परिचालक संबंधित यात्री से संपर्क करते हुए उनके बताए पते पर पहुंच जाएंगे।

क्या बोले अधिकारी

पूरे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। खास कर इस व्यवस्था से बुजुर्ग वर्ग और महिला यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी। वाराणसी परिक्षेत्र से 320 बसें और विभिन्न रीजन से भी 400 बसें आवाजाही करेंगी। -परशुराम पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक, वाराणसी परिक्षेत्र

बसों के अंदर बजेंगे भक्ति गीत
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ जाने वाली बसें महाकुंभ की पौराणिकता को प्रदर्शित करेंगी। बसों के अंदर भक्ति गीत बजेंगे और चालक-परिचालक भी विशेष यूनिफॉर्म में होंगे। बिना यूनिफॉर्म किसी को भी बस संचालन की अनुमति नहीं होगी।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*