Tesla Truck Blast: पटाखे, ईंधन या गैस टैंक… टेस्ला साइबरट्रक धमाके की वजह क्या? मस्क बोले- गलत वाहन चुन लिया

Tesla Truck Blast: पटाखे, ईंधन या गैस टैंक... टेस्ला साइबरट्रक धमाके की वजह क्या? मस्क बोले- गलत वाहन चुन लिया

अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी। धमाके से टेस्ला भी चर्चा के केंद्र में आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और सात अन्य घायल हुए। अब की जांच में अधिकारियों का मानना है कि इस विस्फोट का कारण टेस्ला साइबरट्रक में रखा आतिशबाजी का सामान, गैस टैंक और ईंधन था, एक डेटोनेशन सिस्टम से जोड़कर ड्राइवर की ओर से नियंत्रित किया जा रहा था। ऐसे में यह विस्फोट एक योजनाबद्ध हमले की तरह प्रतीत हो रहा है। हालांकि, जांच अब भी जारी है। वहीं, टेस्ला प्रमुख और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने भी धमाके पर अपना बयान दिया है।

दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध या….
बता दें, ट्रंप के होटल के बाहर धमाके की यह घटना बुधवार को हुई। पुलिस इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। ये घटना उसी दिन हुई है, जब अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक ट्रक ने भीड़ को रौंदते हुए 15 लोगों को मार डाला था। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच अधिकारी दोनों घटनाओं के बीच किसी संभावित संबंध की भी जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी किसी नतीजे पर जांच नहीं पहुंची हैं।

ट्रक एक घंटे पहले ही पहुंचा था लास वेगास
घटना के वायरल वीडियो में होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। क्लार्क काउंटी के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह आठ बजकर 40 मिनट के आसपास वैलेट क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। जब वे मौके पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 2024 टेस्ला साइबरट्रक आग की लपटों में घिरा हुआ था। निगरानी फुटेज में देखा जा सकता है कि वाहन लास वेगास बुलेवार्ड पर ऊपर-नीचे जा रहा था, फिर होटल के सामने खड़ा कर दिया और थोड़ी ही देर बाद विस्फोट हो गया। इस धमाके में सात लोग घायल हुए, जिनकी हालात अभी स्थिर है। हालांकि, ड्राइवर की मौत हो गई। उसकी पहचान की जा रही है। बता दें, कोलोराडो में किराए पर लिया गया ट्रक करीब एक घंटे पहले लास वेगास पहुंचा था। 

ट्यूरो मंच से क्या संबंध?
पुलिस ने वीडियो जारी किए हैं, जिसमें जल चुके गैसोलीन कंटेनरों और आतिशबाजी के मोर्टार को साइबरट्रक के बिस्तर में दिखाया गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह वाहन ट्यूरो (Turo) नामक कार-शेयरिंग सेवा के जरिए किराए पर लिया गया था, जो उसी प्लेटफॉर्म का हिस्सा है जिसका उपयोग एक अन्य घातक हमले में किया गया था, जो उसी दिन न्यू ऑरलियन्स में हुआ था।

क्या बोले टेस्ला सीईओ?
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया कि लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में हुआ विस्फोट एक आतंकवादी हमला था। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन के डिजाइन ने विस्फोट के प्रभाव को कम कर दिया, जिससे होटल को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा।

उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट का साइबरट्रक के डिजाइन या कार्यक्षमता से कोई संबंध नहीं है।धमाका साइबर ट्रक में पहले से रखे आतिशबाजी वाले बम और ईंधन की वजह से हुआ है।

अरबपति ने कहा, ‘दुष्ट मूर्खों ने आतंकवादी हमले के लिए गलत वाहन चुना। साइबरट्रक ने वास्तव में विस्फोट को नियंत्रित किया और विस्फोट को ऊपर की ओर निर्देशित किया। होटल की लॉबी के कांच के दरवाजे तक नहीं टूटे।’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*