
भाजपा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को घेरा और उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक में सरकारी ठेकों में चार प्रतिशत ठेके मुसलमानों को दिया जाएगा। यह आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के सेंधमारी करके कर्नाटक सरकार ने राहुल गांधी के कहने पर मुसलमानों को दिया है।’
‘राहुल गांधी राजनीतिक रूप से अनफिट’
संबित पात्रा ने कहा कि ‘अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी वर्ग के लोगों को कर्नाटक सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुटता दिखानी चाहिए। यह गैर संवैधानिक है। यह फैसला तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। राहुल गांधी कहीं न कहीं राजनीतिक रूप से अनफिट हैं और इसी वजह से वे तुष्टिकरण के माध्यम से अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’
‘यह कॉन्ट्रैक्ट जिहाद’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू के देश के प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षा के चलते इस देश के दो टुकड़े हुए। अब उसी राह पर चलते हुए राहुल गांधी ने ये चार प्रतिशत आरक्षण दिया है और ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यह भविष्य में 100 प्रतिशत भी हो सकता है। यह जिहाद की राजनीति है। पहले वक्फ बोर्ड को जमीन देकर गांव के गांव हड़पे गए। उसी तरह आर्थिक जिहाद हुआ, जब वक्फ बोर्ड के विकास के लिए बहुत बड़ा पैकेज दिया गया है। अब कॉन्ट्रैक्ट जिहाद हो रहा है, जिसमें मुसलमानों को चार प्रतिशत ठेके दिए जाएंगे।’
‘कर्नाटक का बजट मुस्लिम बजट’
संबित पात्रा ने कहा कि ‘कर्नाटक सरकार का ये बजट मुस्लिम बजट है। जिसमें इमामों को छह हजार का भत्ता, मुस्लिमों को 50 हजार रुपये की सहायता, वक्फ संपत्तियों और कब्रिस्तानों के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये, ऊर्दू स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपये, मुस्लिम बहुल इलाकों में आईटीआई कॉलेज के लिए पैसा, बंगलूरू में हज भवन का विस्तार, मुस्लिम कॉलोनियों के विकास के लिए हजार करोड़ रुपये बजट में आवंटित किए गए हैं।’ भाजपा सांसद ने राहुल गांधी को आलमगीर राहुलजेब कहकर कटाक्ष किया और राहुल गांधी पर धर्म की राजनीति से देश को बांटने का आरोप लगाया।
Bureau Report
Leave a Reply