Durgesh Kumar: मशहूर होने पर भी काम कर के संघर्ष कर रहे ‘बनराकस’, दुर्गेश बोले- डेढ़ साल से ऑडिशन कॉल नहीं आया

Durgesh Kumar: मशहूर होने पर भी काम कर के संघर्ष कर रहे 'बनराकस', दुर्गेश बोले- डेढ़ साल से ऑडिशन कॉल नहीं आया

कुछ साल पहले अभिनेता दुर्गेश कुमार का एक डायलॉग इतना वायरल हुआ था कि उस डायलॉग ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। वह ‘पंचायत सीजन 2’ का डायलॉग था। सीरीज में उनका ‘देख रहा है बिनोद’ एक वायरल मीम बन गया था, जिससे दुर्गेश को सीजन 3 में बड़ी भूमिका मिली। इसके बाद लापता लेडीज में सहायक भूमिका मिली। हालांकि, इतना मशहूर होने के बावजूद अब तक दुर्गेश को सफलता नहीं मिली और अब तक वह इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे हैं।

काम के लिए संघर्ष कर रहे दुर्गेश
दुर्गेश का कहना है कि इन खिताबों की सफलता के बावजूद उन्हें अभी भी काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, ‘यह बहुत मुश्किल रहा है। लोग पंचायत की सफलता देखते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि 25 साल के काम के बाद भी यह एक संघर्ष है। पिछले डेढ़ वर्षों में मुझे बड़े प्रोडक्शन हाउस से ऑडिशन के लिए कॉल नहीं आया है। मैं छोटे निर्माताओं के साथ काम करता हूं, जो मेरी प्रतिभा को पहचानते हैं।

कास्टिंग डायरेक्टर्स के पीछे भागते हैं दुर्गेश
दुर्गेश ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री मेरे काम को पहचानती है, लेकिन मुझे अभी भी ऑडिशन के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स के पीछे भागना पड़ता है। हाईवे और पंचायत के बाद भी किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने मुझे लीड रोल ऑफर नहीं किया। हर कोई मुझे जानता है, फिर भी मुझे कोई बड़ा ऑफर नहीं मिला है। मैं ऑडिशन देना जारी रखता हूं और कुछ भूमिकाओं के लिए चुना भी जाता हूं, लेकिन यह अनएक्सपेक्टेड है।’

काम का श्रेय नहीं मिला…
अभिनेता ने बताया कि उनकी फिल्में और शो को तारीफें मिली हैं और पुरस्कार जीते हैं। यहां तक कि उन्हें दर्शकों से भी प्रशंसा मिलती है, लेकिन बेहतर काम हमेशा उनके पास नहीं आता। दुर्गेश ने कहा, ‘यह अजीब है। प्रोजेक्ट ने पुरस्कार जीते हैं, लेकिन आलोचक शायद ही कभी मेरा नाम लेते हैं। 25 साल तक इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद, मुझे वह श्रेय नहीं मिलता जिसका मैं हकदार हूं। हालांकि, मुझे खुशी है कि दर्शकों ने मेरे काम की सराहना की।’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*