Myanmar 16th Earthquake: म्यांमार में भूकंप का 16वां झटका, अब 4.7 तीव्रता का भूकंप; दहशत में लोग

Myanmar 16th Earthquake: म्यांमार में भूकंप का 16वां झटका, अब 4.7 तीव्रता का भूकंप; दहशत में लोग

म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डराया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 2.50 बजे भूकंप का 16वां झटका लगा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। प्रभावित इलाकों में मदद और राहत-बचाव कार्य के लिए भारत से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को भेजा गया है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे म्यामांर में भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया था। इसके बाद 24 घंटे से भी कम समय में भूकंप के 15 झटके महसूस किए गए।

इससे पहले शनिवार सुबह 11.54 बजे यहां एक बार फिर धरती कांपी। 24 घंटे में 15वीं बार लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इस बार यहां भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। शुक्रवार से अब तक अकेले म्यांमार में भूकंप में 1002 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं इस भूकंप में अभी तक 2300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। 30 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। 

सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया था सबसे तेज तीव्रता का भूकंप
पहला भूकंप का झटका शुक्रवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लगा, इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7 मापी गई। इसके बाद 12 बजकर 57 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.0 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक म्यांमार में भूकंप का चौथा झटका दोपहर एक बजकर सात मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 4.9 रही। 4.4 तीव्रता का पांचवा झटका दो बजकर 48 मिनट पर आया।

इसके बाद छठवां झटका दोपहर तीन बजकर 25 मिनट पर 4.3 तीव्रता का, सातवां झटका शाम चार बजकर 46 मिनट 4.0 तीव्रता और आठवां झटका एक घंटे बार शाम पांच बजकर 52 मिनट पर 4.3 तीव्रता का रहा। फिर नौवीं बार शाम छह बजकर 22 मिनट पर 3.8 तीव्रता से भूकंप के झटके लगे। दसवीं बार रात आठ बजकर 19 मिनट पर 3.7 तीव्रता से भूकंप के झटके आए। इसके बाद 11वीं बार रात नौ बजकर 49 मिनट पर 3.6 तीव्रता से झटके लगे।

इसके बाद 12वीं बार रात 10 बजकर 16 मिनट पर 4.5 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात में 11 बजकर 56 मिनट पर 4.2 तीव्रता से 13वीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद 14वीं बार रात एक बजकर 46 मिनट पर 3.6 तीव्रता से भूकंप के झटके लगे। वहीं 15वीं बार शनिवार को 11 बजकर 54 मिनट पर 4.3 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। 15वें भूकंप का केंद्र जमीन से 27 किमी गहराई में था।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*