
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दिया है। सलमान खान की फिल्म हो और उनके फैंस पर उनके स्टाइल का खुमार ना चढ़े यह थोड़ा मुश्किल है। उनकी पिछली कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लुक ट्रेंड हो चुका है। अब ‘सिकंदर’ के गाने ‘जोहराजबीं’ में सलमान खान द्वारा पहना गया काला कुर्ता खूब ट्रेंड कर रहा है। हालत ये है कि ईद से पहले ही यह कई जगहों पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। आज हम सलमान की पिछली फिल्मों से ट्रेंड हुए उनके स्टाइल के बारे में जानेंगे।
तेरे नाम
सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ का ट्रेंड तो आज भी कुछ लोगों में देखने को मिल जाता है। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म से सलमान का लुक इस तरह ट्रेंड हुआ कि हर गली मोहल्ले में लगभग दस में से सात या आठ युवा ‘तेरे नाम स्टाइल’ के बाल में दिख जाते थे। यह तब इतना ज्यादा ट्रेंड में था, जब सोशल मीडिया का जमाना नहीं था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस लुक ने कितना गहरा प्रभाव उस दौर में युवाओं पर डाला होगा।
वांटेड
साल 2009 में सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ से भी भाईजान का लुक वायरल हुआ। इस फिल्म से उनका ‘ब्रेसलेट’ और हेयरस्टाइल को लोगों ने खूब कॉपी किया। युवाओं के बीच यह लुक भी खूब वायरल हुआ। आज भी सलमान खान का ब्रेसलेट युवाओं के एक्सेसरीज में शामिल हैं।
दबंग
‘दबंग’ फिल्म से सलमान को लोग बॉलीवुड का दबंग स्टार भी कहने लगे। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा की। फिल्म से सलमान खान के चश्मा रखने का स्टाइल खूब ट्रेंड किया। इस फिल्म में सलमान अपनी शर्ट के पीछे कॉलर पर चश्मा लगाकर रखते थे। फैंस आज भी उनके इस स्टाइल को कॉपी करने से पीछे नहीं हटते।
एक था टाइगर
‘एक था टाइगर’ में सलमान ने एक बार फिर ट्रेंड सेट किया। इस फिल्म में उनकी ‘मस्कुलर बॉडी’ ने लोगों को काफी प्रभावित किया। खासकर जैकेट्स और वूलन स्कार्फ (केफिया स्टाइल) का खूब ट्रेंड किया। इस फिल्म में सलमान ने टी-शर्ट के उपर शर्ट पहना, उनके इस स्टाइल को भी लोगों ने कॉपी किया। साथ ही फिल्म से चेक शर्ट को भी काफी पसंद किया गया था। सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो रही है। अब देखना है इस फिल्म से कुर्ते के अलावा और कौन सा उनका स्टाइल ट्रेंड करता है।
Bureau Report
Leave a Reply