Shihan Hussaini: कमल हासन और रजनीकांत के साथ काम कर चुके एक्टर शिहान का निधन, 60 की उम्र में ली आखिरी सांस

Shihan Hussaini: कमल हासन और रजनीकांत के साथ काम कर चुके एक्टर शिहान का निधन, 60 की उम्र में ली आखिरी सांस

अभिनेता, कराटे और तीरंदाजी विशेषज्ञ शिहान हुसैनी का मंगलवार की सुबह ब्लड कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। उनके परिवार ने फेसबुक पर उनके निधन की खबर की पुष्टि की। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित उनके निवास स्थान हाई कमांड में रखा जाएगा, ताकि परिवार, आम लोग और छात्र श्रद्धांजलि दे सकें। बाद में उनके पार्थिव शरीर को रोयापेट्टा अमीरुनिसा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शिहान हुसैनी का अंतिम संस्कार
उनके परिवार की ओर से फेसबुक पर पोस्ट किया गया, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एचयू हमें छोड़कर चले गए हैं। एचयू शाम तक बेसेंट नगर स्थित अपने आवास पर रहेंगे।’ पहले परिवार ने 25 मार्च को शाम करीब सात बजे उनका पार्थिव शरीर मदुरै ले जाने की योजना बनाई थी। हालांकि, डॉक्टर की सलाह के अनुसार, अंतिम संस्कार आज शाम करीब चार बजे होगा।

सरकार ने की मदद
हुसैनी अपने सोशल मीडिया पेजों पर लगातार अपडेट देकर अपने कैंसर के सफर को रिकॉर्ड कर रहे थे। उनके पोस्ट देखकर तमिलनाडु सरकार ने उनके कैंसर के इलाज के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। अपनी मौत से कुछ दिन पहले शिहान हुसैनी ने अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने की घोषणा की थी।

शिहान हुसैनी का फिल्मी करियर
उन्होंने 1986 में कमल हासन की पुन्नगई मन्नान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे रजनीकांत की वेलाइकरन, ब्लडस्टोन और अन्य तमिल फिल्मों का हिस्सा बने। विजय की बद्री में उन्होंने कराटे कोच की भूमिका निभाई। उनकी आखिरी अभिनय फिल्मों में विजय सेतुपति की काथुवाकुला रेंदु काधल और चेन्नई सिटी गैंगस्टर्स शामिल हैं।

कई गुणों में माहिर थे शिहान हुसैनी
फिल्मों में अभिनय के अलावा वह कई रियलिटी शो में जज और होस्ट के रूप में भी नजर आए। उन्होंने सुपरस्टार पवन कल्याण को कराटे सिखाए थे शिहान हुसैनी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, जिन्होंने युद्ध खेल, मूर्तिकला, मार्शल आर्ट और तीरंदाजी में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*