
पंजाब पुलिस की कर्मचारी अमनदीप कौर 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी। इसके बाद से उससे जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं। वीरवार को चंडीगढ़ से आई एक विशेष टीम ने थाना कैनाल के अंदर पुलिस रिमांड के दौरान दो घंटे से अधिक समय तक अमनदीप काैर से पूछताछ की। आरोपी महिला पुलिस कर्मी ने इस पूछताछ में कई बडे़ एवं अहम खुलासे किए हैं। वहीं आरोपी कर्मचारी के किस आईपीएस अफसर के साथ संबंध है, टीम इसकी भी गहराई से जांच कर रही है।
हालांकि इस बारे में किसी भी बड़े पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ से आई विशेष टीम ने आरोपी महिला से पूछताछ के दौरान उसकी जायदाद एवं पूरे सामान की लिस्ट तैयार की है।
हेरोइन समेत पकड़ी गई महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर को पुलिस ने अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया। जिसके बाद उसे तुरंत थाना कैनाल में ले जाया गया। जहां पर थोड़ी ही देर बाद चंडीगढ़ से पुलिस के एक विंग की विशेष टीम पूछताछ करने पहुंच गई। विशेष टीम ने आरोपी महिला को थाने के एक कमरे में ले जाकर पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपने भाई, जीजा और खुद के नाम पर महंगे प्लाट जिले में खरीदे हैं। उसने अपनी पहले वाली थार गाड़ी को एक पुलिस कर्मी के दामाद को ही बेचा है। इसके बादा उसने नई थार खरीदी। उसने अपने जीजा को एक बुलेट खरीदकर गिफ्ट की थी।
आरोपी के पास सोने के काफी गहने हैं। एक सप्ताह पहले ही उसने कान के सोने के जेवर खरीदे थे। उसके पास करीब दो लाख की कीमत वाली एक कीमती घड़ी और 85 हजार रुपये का चश्मा है, जिसको बांधकर एवं पहनकर वो इंस्टाग्राम के लिए रील बनाती थी।
सूत्रों ने बताया कि विशेष पुलिस टीम के पास आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान उन दो प्लाट का खुलासा किया है, जो उसने बिना किसी मंजूरी के खरीद किए थे। इनमें से एक प्लाट की कीमत पचास लाख से अधिक की है। सूत्रों ने बताया कि जिस कोठी में आरोपी महिला रह रही थी, उसमें सबसे महंगा फर्नीचर खरीद करके लगाया गया है।
Bureau Report
Leave a Reply