
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों हार के बाद एमआई टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हो रही है। कुछ मैच पहले तक जिस टीम मैनेजमेंट और टैलेंट स्काउट को अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर जैसे खिलाड़ियों को खोजने के लिए सराहा जा रहा था, अब उसे तिलक वर्मा जैसे उभरते सितारे के टैलेंट पर भरोसा नहीं करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले इस फैसले के पीछे हार्दिक का हाथ माना जा रहा था, लेकिन अब मुंबई के कोच महेला जयवर्धने खुद सामने आए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला उनका था।
दरअसल, लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई की पारी के 19वें ओवर तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए और मिचेल सैंटनर क्रीज पर आए। अचानक हुए इस घटनाक्रम को कोई समझ नहीं पाया। उस वक्त तिलक के साथ मैदान पर कप्तान हार्दिक पांड्या खड़े थे। आश्चर्य की बात यह है कि तिलक बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर आए थे और उन्हें ही रिटायर्ड आउट कर दिया गया।
जयवर्धने ने रिटायर्ड आउट पर कही यह बात
मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 23 गेंदों में 25 रन बनाए। जयवर्धने ने तिलक को लेकर फैसले की पूरी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि तिलक मैदान पर काफी समय बिताने के बाद भी गेंद को हिट करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। जयवर्धने ने कहा कि वह चाहते थे कि डेथ ओवरों में किसी नए बल्लेबाज को मौका दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘तिलक ने हमारे लिए अच्छी बल्लेबाजी की। जब हमने तीसरा विकेट गंवाया तो उन्होंने सूर्यकुमार के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। तिलक बड़ी हिट लगाना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाए। उन्होंने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वह मैदान पर कुछ समय बिता चुके हैं। इसलिए उन्हें हिट लगाने में सक्षम होना चाहिए था, लेकिन मुझे लगा कि अंत में किसी नए खिलाड़ी की मैदान पर जरूरत थी, क्योंकि तिलक संघर्ष कर रहे थे। क्रिकेट में ऐसा होता है और उन्हें बाहर बुलाकर अच्छा नहीं लगा, लेकिन मुझे ऐसा करना उस समय यह एक रणनीतिक फैसला था।’ तिलक के पवेलियन लौटने के दौरान सूर्यकुमार नाखुश दिखे थे, तो जयवर्धने उनके कान के पास जाकर कुछ बोलते भी दिखे थे।
हार्दिक को लेकर जयवर्धने का बयान
मैच में हार्दिक पांड्या भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके। वह 16 गेंद मं 28 रन बनाकर नाबाद तो रहे, लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके। हालांकि, हार्दिक ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया था। उन्होंने टी20 में अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया और आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने। जयवर्धने ने हार्दिक को लेकर कहा, ‘हार्दिक को अहसास हुआ कि उन्हें धीमी और बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी करने की जरूरत है क्योंकि हमने पावरप्ले में काफी रन लुटाए थे। हमें बस थोड़ी गति से चलने की जरूरत थी, जो हमें पावरप्ले में भी करनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि यही कारण है कि जो खिलाड़ी अनुभवी हैं वे परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठाते हैं। वे देखते हैं कि किस तरह से मौका बनाया जा सकता है।
लखनऊ को मिली जीत
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में सूर्यकुमार यादव ने भी पचासा जड़ा, लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई और मुंबई निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए। हार्दिक ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके।
Bureau Report
Leave a Reply