Kesari 3 Movie Announcement: अक्षय कुमार ने किया ‘केसरी चैप्टर 3’ का एलान, इस महान योद्धा पर आधारित होगी फिल्म

Kesari 3 Movie Announcement: अक्षय कुमार ने किया 'केसरी चैप्टर 3' का एलान, इस महान योद्धा पर आधारित होगी फिल्म

आज 3 अप्रैल को दिल्ली में अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस ट्रेलर रिलीज इवेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे और फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी व प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद थे। इस दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने ‘केसरी 3’ का भी एलान कर दिया।

फिल्म की तीसरी किस्त का एलान
अक्षय कुमार ने घोषणा की है कि वह ‘केसरी: चैप्टर 3’ बनाएंगे और यह भी बताया कि यह किस पर आधारित होगी। केसरी: चैप्टर 2 के ट्रेलर रिलीज इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा कि फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म हरि सिंह नलवा के जीवन पर आधारित होगी, जो सिख साम्राज्य की सेना, सिख खालसा फौज के पहले कमांडर-इन-चीफ थे।

कौन थे हरि सिंह नलवा
हरि सिंह नलवा एक सिख कमांडर थे, जो महाराजा रणजीत सिंह की सेना में एक सम्मानित नेता थे। उन्होंने कश्मीर, हजारा और पेशावर के गवर्नर के रूप में कार्य किया और अफगानों के खिलाफ अपनी जीत के लिए लोकप्रियता प्राप्त की। वास्तव में हरि सिंह नलवा ने खैबर दर्रे के माध्यम से पंजाब में अफगानों के आक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो ऐतिहासिक रूप से विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा भारत में प्रवेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख मार्ग है।

पहले भी संकेत दे चुके थे अक्षय
अक्षय कुमार ने 2022 में एक इंटरव्यू में हरि सिंह नलवा का किरदार निभाने का संकेत दिया था। अभिनेता से पूछा गया था कि वह किस किरदार को पर्दे पर निभाना चाहेंगे, तो उन्होंने हरि सिंह नलवा का नाम लिया था और उन्हें महान योद्धा बताया था। ऐसा लग रहा है कि उनका सपना पूरा हो रहा है।

फिल्म का ट्रेलर
वहीं, ‘केसरी: चैप्टर 2’ का ट्रेलर साझा करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘एक आदमी, उसका साहस, उसके शब्द – जिसने पूरे साम्राज्य को हिला दिया। अब तक बोले गए सबसे चौंकाने वाले झूठ को उजागर करें। हमारे इतिहास के सबसे काले अध्याय को उजागर करें। जलियांवाला बाग त्रासदी के पीछे की सच्चाई को उजागर करें।’ इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*