Val Kilmer Death: हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का निधन, ‘टॉप गन’ और ‘बैटमैन’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए रहे मशहूर

Val Kilmer Death: हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का निधन, 'टॉप गन' और 'बैटमैन' जैसी चर्चित फिल्मों के लिए रहे मशहूर

मशहूर हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का निधन हो गया है। 65 वर्ष की आयु में अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। किल्मर का निधन निमोनिया के चलते हुआ है। वैल के निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने की। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मर्सिडीज ने एसोसिएटेड प्रेस को भेजे ईमेल में बताया कि किल्मर का मंगलवार 01 अप्रैल की रात लॉस एंजिल्स में निधन हो गया।

1984 में शुरू किया करियर
वैल किल्मर का निधन निमोनिया के कारण हुआ है। साल 2014 में अभिनेता को गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि, उपचार के बाद वे ठीक हो गए थे। अभिनेता वैल किल्मर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से की थी। उन्होंने ‘टॉप गन’, ‘रियल जीनियस’, ‘विलो’, ‘हीट’ और ‘द सेंट’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच पहचान बनाई।

खुद के बारे में कही थी ये बात
वैल किल्मर बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार थे। उन्होंने ‘टॉप गन’ में आइसमैन की भूमिका निभाई। ‘बैटमैन फॉरएवर’ में बैटमैन के रूप में नजर आए। ‘द डोर्स’ में जिम मॉरिसन की भूमिका निभाई। साल 2021 में अपने करियर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘वैल’ के आखिर में वैल किल्मर ने कहा, ‘मैंने खराब व्यवहार किया है। मैंने बहादुरी से व्यवहार किया है। मैंने कुछ लोगों के साथ अजीब व्यवहार किया है। मैं इनमें से किसी से भी इनकार नहीं करता और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैंने खुद के कुछ हिस्सों को खोया और पाया है, जिनके बारे में मुझे कभी पता ही नहीं था’।

यह थी आखिरी फिल्म
साल 2022 में आई ‘टॉप गन: मेवरिक’ वैल किल्मर के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई। इसमें उन्होंने आइसमैन की भूमिका निभाई। वैल के बारे में मशूहर रहा कि वे किसी भी किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाते। इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरते। ‘द डोर्स’ में मॉरिसन का किरदार निभाने के लिए उन्होंने पूरे वक्त चमड़े की पैंट पहनी। उन्होंने बाकी कलाकारों और क्रू से कहा कि वे उन्हें केवल जिम मॉरिसन के नाम से बुलाएं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*