कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,661 नए मामले

कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,661 नए मामलेनईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 48,661 नए कोरोना के मामले सामने आए और 705 लोगों की मौत हो गई. अब तक देश में कोरोना के कुल 13,85,522 सामने आ चुके हैं जबकि 4,67,882 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. शनिवार तक मौतों का आंकड़ा बढ़कर 32,063 हो गया. जबकि ठीक होने वालों की संख्या 8 लाख 85 हजार 577 पहुंच गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,142 नए मामले आने के बाद अभी तक 1.29 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दिल्ली में संक्रमण से अभी तक 3,806 लोग के मरने की सूचना है. बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत हुई है.

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के रोज नए पुष्ट मामले आने की दर करीब पांच प्रतिशत है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नए मामले आने का दर 5.5 प्रतिशत था जो शुक्रवार को कुछ कम होकर 5.3 प्रतिशत रह गया. शनिवार को लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 87 प्रतिशत था.

वहीं आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,813 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 88,671 हो गई. शनिवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि 52 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 925 हो गई.

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,208 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. अब तक 43,255 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, वहीं 44,431 मरीजों का इलाज चल रहा है.

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 6,988 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,737 हो गया. इसके अलावा संक्रमण की वजह से 89 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 3,409 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज 7,758 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 1,51,055 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*