गौतमबुद्धनगर: गौतमबुद्ध नगर और उसके आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेसवे के किनारे तीन स्मार्ट सिटी बसाए जाएंगे. इसके लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है. इस योजना के लागू होने पर इन इलाकों में रहने वाले लोगों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी.
अलीगढ़, आगरा और मथुरा में विकास योजनाएं
यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, अब विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर से आगे अलीगढ़, आगरा और मथुरा में अपनी विकास योजनाएं लेकर जाना चाहता है. इस योजना को दो हिस्सों में लागू किया जाएगा. दोनों योजनाएं सामान्य रूप से काम करेंगी.
बिजली, पानी और सीवर सफाई के मामले में होंगे आत्मनिर्भर
इस योजना के तहत हर शहर में पांच-पांच लाख लोगों के रहने का इंतजाम किया जाएगा. ये शहर बिजली, पानी और सीवर सफाई के मामले में आत्मनिर्भर होंगे. यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
आवासीय सुविधाओं का विकास
एक हिस्से में अलीगढ़ आगरा और मथुरा में आवासीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा. समांतर रूप से औद्योगिक विकास भी किया जाएगा. प्राधिकरण चाहता है कि जिन उद्योगों को वहां भूमि आवंटन किया जाए, उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें.
बसाया जाएगा न्यू वृंदावन भी
इसके लिए मथुरा के राया इलाके में न्यू वृंदावन नामक शहर बसाया जाएगा. अलीगढ़ में टप्पल के पास और आगरा में तीसरा नया शहर विकसित किया जाएगा. इन तीनों शहरों में पांच-पांच लाख जनसंख्या के लिए मूलभूत सुविधाओं और आधारभूत ढांचे का विकास होगा.
बनेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में दिल्ली के आनंद विहार जैसा दूसरा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा. इसका केंद्र बोड़ाकी होगा. यहां से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान राज्यों के लिए बसें और ट्रेनें मिलेंगी. इन राज्यों के निवासियों को बसें या ट्रेन पकड़ने दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. आनंद विहार में रेल, मेट्रो व अंतर्राज्यीय बस अड्डा आसपास ही है, जिससे लोगों को बहुत सहूलियत है. मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब से न सिर्फ यात्रियों को मेट्रो, बस व रेल कनेक्टिविटी की सुविधा होगी, बल्कि रोजगार के नजरिए से बहुत अहम साबित होगा.
Bureau Report
Leave a Reply