लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और वीकेंड लॉकडाउन को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
3 दिनों का होगा वीकेंड लॉकडाउन
योगी आदित्यनाथ सरकार के नए आदेश के अनुसार, अब वीकेंड लॉकडाउन उत्तर प्रदेश के हर जिले में शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होगा और मंगलवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा.
कोर्ट ने 2 दिन के लॉकडाउन को बताया था कम
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के दो दिनों के लॉकडाउन को कम बताया था. कोर्ट ने कहा था कि सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 2 दिनों का वीकेंड लॉकडाउन लगाया है और साथ ही अन्य पाबंदियां लगाई की हैं, लेकिन संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए ये उपाय कम है.
उत्तर प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 29824 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए और इस दौरान 266 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 11943 हो गई. पिछले 24 घंटे में 35903 मरीज रिकवर होकर घर लौटे और राज्य में कोविड-19 के 3 लाख 41 एक्टिव मरीज मौजूद हैं.
Bureau Report
Leave a Reply