NewDelhi: बीते हफ्ते MCX पर सोना 725 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था, चांदी में भी 1100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. आज सोने और चांदी की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है. अप्रैल के महीने में सोना 1800 रुपये महंगा हुआ है जबकि चांदी 4000 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है.
MCX Gold: बीते हफ्ते के ट्रेंड को तोड़ते हुए आज सोना मजबूती के साथ खुला है. MCX पर सोने का जून वायदा आज 300 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा मजबूती के साथ खुला है. सोना पिछले हफ्ते शुक्रवार को बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आया था. फिलहाल सोना वायदा 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ट्रेड कर रहा है. सोना पिछले हफ्ते के सोमवार से 462 रुपये सस्ता है, जबकि बीते महीने के मुकाबल 2400 रुपये महंगा है.
बीते हफ्ते सोने की चाल (26-30 अप्रैल)
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47462/10 ग्राम
मंगलवार 47303/10 ग्राम
बुधवार 47093/10 ग्राम
गुरुवार 46726/10 ग्राम
शुक्रवार 46737/10 ग्राम
सोने की चाल (19-23 अप्रैल)
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47393/10 ग्राम
मंगलवार 47857/10 ग्राम
बुधवार 48228/10 ग्राम
गुरुवार 47772/10 ग्राम
शुक्रवार 47532/10 ग्राम
सोने की चाल (12-16 अप्रैल का हफ्ता)
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 46419/10 ग्राम
मंगलवार 46975/10 ग्राम
बुधवार 46608/10 ग्राम
गुरुवार 47175/10 ग्राम
शुक्रवार 47353/10 ग्राम
सोने की चाल (5-9 अप्रैल का हफ्ता)
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 44598/10 ग्राम
मंगलवार 45919/10 ग्राम
बुधवार 46362/10 ग्राम
गुरुवार 46838/10 ग्राम
शुक्रवार 46593/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9200 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का मई वायदा आज अच्छी मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. MCX पर मई चांदी वायदा 450 रुपये प्रति किलो की कमजोरी के साथ 68000 लेवल के इर्द गिर्द कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को चांदी वायदा बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ था.
बीते हफ्ते चांदी की चाल (26-30 अप्रैल)
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 68680/किलो
मंगलवार 68958/किलो
बुधवार 67786/किलो
गुरुवार 67474/किलो
शुक्रवार 67524/किलो
चांदी की चाल (19-23 अप्रैल)
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 68324/किलो
मंगलवार 68745/किलो
बुधवार 70338/किलो
गुरुवार 69218/किलो
शुक्रवार 68674/किलो
चांदी की चाल (12-16 अप्रैल का हफ्ता)
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 66128/किलो
मंगलवार 67656/किलो
बुधवार 67638/किलो
गुरुवार 68540/किलो
शुक्रवार 68684/किलो
चांदी की चाल (5-9 अप्रैल का हफ्ता)
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 64562/किलो
मंगलवार 65897/किलो
बुधवार 66191/किलो
गुरुवार 67501/किलो
शुक्रवार 66983/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 11980 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 11980 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 68000 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सस्ता हुआ है. शुक्रवार को सोना 46791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जबकि इसके पहले रेट 46930 रुपये थे. अप्रैल महीने में सोना 1872 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. 1 अप्रैल को सोना 44919 रुपये के भाव पर बिका था.
सर्राफा बाजार में सोना (1-30 अप्रैल)
1 अप्रैल 44919
30 अप्रैल 46791
इसी तरह शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी का रेट 67800 रुपये प्रति किलो था, जबकि इसके पहले रेट 68460 रुपये था. पूरे अप्रैल की बात करें तो चांदी 4000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. 1 अप्रैल को चांदी 63737 रुपये प्रति किलो पर बिकी थी.
सर्राफा बाजार में चांदी (1-30 अप्रैल)
1 अप्रैल 63737
30 अप्रैल 67800
Bureau Report
Leave a Reply