गढ़चिरौली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में C-60 कमांडो पुलिस ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई (Naxali Encounter In Gadchiroli) की है. C-60 की इस कार्रवाई में 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर (13 Naxali Killed In An Encounter) है. नक्सलियों से मुठभेड़ गढ़चिरौली की एटापल्ली तहसील के पैदी-कोटमी जंगल में हुई.
गढ़चिरौली में नक्सलियों का एनकाउंटर
बता दें कि C-60 कमांडो पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर (Naxali Encounter) शुक्रवार तड़के जंगल में शुरू हुआ. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कमांडो पैदल ही जंगल के अंदर गए, जिससे नक्सलियों को उनके वहां होने की भनक तक नहीं लगी.
मुठभेड़ में कम से कम 13 नक्सली ढेर
गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि कम से कम 13 नक्सली पुलिस ऑपरेशन में मारे गए. गढ़चिरौली के जंगली एरिया एटापल्ली में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई.
छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 13 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. डीआईजी संदीप पाटिल का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह एक सफल ऑपरेशन रहा. जंगल में छानबीन की जा रही है. ये भी हो सकता है कि एनकाउंटर में और ज्यादा नक्सली मारे गए हों. जंगल में तलाशी अभियान जारी है.
Bureau Report
Leave a Reply