Coronavirus पर डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हुए PM Modi, कहा- वायरस ने अपनों को छीना

Coronavirus पर डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हुए PM Modi, कहा- वायरस ने अपनों को छीना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्करों से बातचीत की. इस दौरान डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हो गए और कहा कि महामारी में हमने कई अपनों को खोया है, मेरी उन सभी को श्रद्धांजलि.

डॉक्टर्स-नर्सेज का काम सराहनीय: पीएम मोदी

डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देता हूं. विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, वार्ड बॉयज और एम्बुलेंस ड्राइवर्स ने जो काम किया है, वो वाकई सराहनीय है.

वायरस ने हमारे कई अपनों को छीना: पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा, ‘इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है. मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है. इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना ज्यादा है। मरीजों को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ रहा है. इससे हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर दबाव पड़ा है.’

जी-जान से काम करते रहे हेल्थ वर्कर्स: प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस असाधारण परिस्थिति में भी हमारे डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स के इतने बड़े परिश्रम से ही इस दबाव को संभालना संभव हुआ है. आप सभी ने एक-एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए दिन-रात काम किया। खुद की तकलीफ, आराम इन सबसे ऊपर उठकर जी-जान से काम करते रहे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बनारस ने जिस स्पीड से इतने कम समय में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की संख्या कई गुना बढ़ाई है, जिस तरह से इतनी जल्दी पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल को सक्रिय किया है, ये भी अपने आपमें एक उदाहरण है.’

पीएम मोदी ने दिया ‘जहां बीमार, वहीं उपचार’ का मंत्र

डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अब हमारा नया मंत्र है ‘जहां बीमार वहीं उपचार.’ इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर एवं गावों में घर-घर दवाएं बांट रहे हैं, ये बहुत अच्छी पहल है. इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में जितना हो सके उतना व्यापक करना है.’

वैक्सीन से फ्रंट लाइन वर्कर्स को हुआ फायदा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर में हमने वैक्सीन की सुरक्षा को भी देखा है. वैक्सीन की सुरक्षा के चलते काफी हद तक हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स सुरक्षित रहकर लोगों की सेवा कर पाए हैं. यही सुरक्षा कवच आने वाले समय में हर व्यक्ति तक पहुंचेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरी लहर के दौरान प्रशासन ने जो तैयारियां की हैं, उन्हें केस घटने के बाद भी हमें ऐसे ही चुस्त दुरुस्त रखना ही है. साथ ही लगातार आंकड़ों और स्थितियों पर भी नजर रखनी है.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*