PM Modi ने Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा- हिल स्टेशन पर भीड़ चिंताजनक

PM Modi ने Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा- हिल स्टेशन पर भीड़ चिंताजनक

नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और पूर्वोत्तर में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर लोगों को चेताया और कहा कि हिल स्टेशन पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए बड़ी भीड़ का जुटना चिंताजनक है.

माइक्रो स्तर पर सख्त कदम उठाने होंगे: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पूरा देश और विशेष तौर पर हमारे हेल्थ वर्कर्स ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए गत डेढ़ वर्ष से लगातार परिश्रम किया है. पूर्वोत्तर की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से लेकर टीकाकरण का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख्त कदम उठाने होंगे. इससे जिम्मेदारी तय हो सकती है. माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र पर पूरा जोर हमें लगाना है. पिछले 1.5 साल में जो अनुभव हमें मिले हैं. हमें उसका भी पूरा इस्तेमाल करना होगा.’

पीएम मोदी ने हिल स्टेशन्स की भीड़ पर किया अलर्ट

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नजर रखनी होगी. म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं. ऐसे में प्रीवेंशन और ट्रीटमेंज बहुत जरूरी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है, लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में और बाजारों में बिना मास्क पहने और भारी भीड़ उमड़ना चिंता का विषय है. यह ठीक नहीं है.’

टेस्टिंग और ट्रीटमेंट में सुधार के साथ आगे बढ़ना है: पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है. हाल ही में इसके लिए कैबिनेट ने 23 हजार करोड़ रुपये का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है. नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें विशेष रूप से ऑक्सीजन पर, पीडियाट्रिक केयर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए तेजी से काम करना होगा. पीएम केयर्स के माध्यम से देश  में सैंकड़ों नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*