नईदिल्ली: दिल्ली विधान सभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है और कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा हो रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा आप विधायक को औकात में रहने की चेतावनी दी. इसके बाद सत्तापक्ष वेल में उतर आए और जोरदार हंगामा किया.
विधान सभा अध्यक्ष ने विधायक को किया निष्कासित
आपत्तिजनक बयान को लेकर विधान सभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा (OP Sharma) से सदन में माफी मांगने को कहा. हालांकि ओपी शर्मा ने माफी नहीं मांगी तो विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया.
बीजेपी के सवाल पर स्पीकर के पास पहुंचे आप विधायक
भाजपा विधायकों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के विरोध में आम आदमी पार्टी विधायक स्पीकर की कुर्सी के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और स्पीकर के बीच तीखी नोक झोंक हुई.
बीजेपी विधाय को मार्शल आउट का आदेश
स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी अध्यक्षता के कार्यकाल में विधान सभा की कमेटियों का अधिकार केन्द्र सरकार द्वारा छीना गया. हंगामे के बाद स्पीकर ने बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी को मार्शल आउट करने का आदेश दिया. इसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ.
Bureau Report
Leave a Reply