नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अगस्त) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक नया डिजिटल सॉल्यूशन लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अगस्त महीने की शुरुआत में ऐसी घटनाओं से हुई हैं, जो हर भारतीय के लिए सुखद है. इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि आशा है कि भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए 130 करोड़ भारतीय कड़ी मेहनत जारी रखेंगे.
हर भारतीय के लिए सुखद अगस्त: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘जैसे ही भारत ने अगस्त में प्रवेश किया है, जो अमृत महोत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. हमने कई ऐसी घटनाएं देखी हैं जो हर भारतीय के लिए सुखद हैं. रिकॉर्ड टीकाकरण (कोरोना वैक्सीन) हुआ है और उच्च जीएसटी संख्या भी मजबूत आर्थिक गतिविधि का संकेत दे रही है.’
130 करोड़ भारतीय जारी रखेंगे कड़ी मेहनत: पीएम
दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, “पीवी सिंधु ने न केवल एक योग्य पदक जीता है, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयासों को भी देखा है. मुझे आशा है कि 130 करोड़ भारतीय, भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे, क्योंकि देश अमृत महोत्सव मना रहा है.
पीएम आज लॉन्च करेंगे नया पेमेंट सॉल्यूशन
पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज एक नया डिजिटल सॉल्यूशन लॉन्च करेंगे. यह ई-वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्यून e-RUPI होगा. इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को आसान और साथ ही इसे सुरक्षित बनाना भी है. e-RUPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर बनाया है.
Bureau Report
Leave a Reply