2021 Renault Kwid भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मिलेंगी ये खासियतें

2021 Renault Kwid भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मिलेंगी ये खासियतें

नईदिल्ली: Renault ने भारत में 10 साल पूरे होने के मौके पर 2021 Renault Kwid को लॉन्च कर दिया है। 2021 Kwid को 4.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस हैचबैक में डुअल स्टैंडर्ड एयरबैग ऑफर किए जाते हैं। आपको बता दें कि अब Kwid 800cc और Kwid 1.0L दोनों ही मैनुअल और सेमी-ऑटोमैटिक AMT मॉडल के साथ पेश किए जाएंगे।  

2021 Renault Kwid के सभी मॉडल्स की कीमत

2021 Renault Kwid के एंट्री लेवल 2021 Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.06 लाख रुपये और टॉप रेंज New 2021 Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट की कीमत 5.51 लाख रुपये है। इन दोनों के बीच कई नई रेनो क्विड के कई सारे वेरिएंट हैं, जिनमें RXL 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये, RXT 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.66 लाख रुपये, RXL 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.53 लाख रुपये, RXL 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये, RXT (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.90 लाख रुपये, Climber (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 5.11 लाख रुपये और RXT (O) 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रुपये है।

2021 Renault Kwid को मौजूदा इंजन के साथ पेश किया गया है जो जिनमें 0.8 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

New 2021 Renault Kwid Climber के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें इलेक्ट्रिक ORVM, IRVM, डुअल एयरबैग्स, रियर सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी समेत कई और जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें को इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर सीट आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर आदि को शामिल किया गया हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*