वेलिंगटन: न्यूजीलैंड प्रशासन ने कहा कि एक हिंसक आतंकी ने एक सुपर मार्केट में घुसकर खरीददारी कर रहे छह लोगों को छूरा भोंका है। इसके बाद पुलिस दस्ते ने हमलावर को गोली मार दी है। प्रधानमंत्री जैसिंडा अरर्डेन ने इसे एक आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक है जिसका जुड़ाव आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां उससे वाकिफ थीं और उस पर बराबर नजर रख रही थीं। लेकिन कानून के दायरे में बंधे होने से उसे तब जेल में नहीं डाला जा सकता था।
तीन की हालात बेहद गंभीर, चल रहा इलाज
प्रधानमंत्री अरर्डेन ने बताया कि घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है। यह वारदात शुक्रवार की दोपहर 2.40 बजे न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड के सुपरमार्केट काउंटडाउन में हुई है। उन्होंने बताया कि चूंकि हमलावर की लगातार निगरानी की जा रही थी, इसलिए पुलिस सतर्कता दस्ते और एक स्पेशल टीम ने उसे तत्काल घेरकर गोली मार दी। उसके हमला करने के एक मिनट बाद ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
हमले की पीछे की वजह नहीं हुई साफ
एक राहगीर ने मार्केट के बाहर से घटना का वीडियो बनाया है, जिसमें हमलावर पर दस गोलियां दागी गई हैं। आसपास के दुकानदारों ने घायलों की अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की है। उल्लेखनीय है कि आकलैंड में कोरोना के चलते लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। लोगों के केवल रोजमर्रा का राशन लेने जाने की अनुमति है। अभी तक हमले की पीछे की वजह साफ नहीं हुई है।
मार्च 2019 न्यूजीलैंड में हुआ था इस तरह का हमला
गौरतलब है कि मार्च 2019 न्यूजीलैंड के डुनेडिन में इसी तरह एक सुपरमार्केट में हमला हुआ था। इस दौरान एक हमलावर ने चाकू मारकर सुपरमार्केट के भीतर चार लोगों को घायल कर दिया था। यह हमला सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था।
Bureau Report
Leave a Reply