गांधीनगर: गुजरात में बड़ी सियासी हलचल सामने आई है. वहां पर सीएम विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा.
विजय रुपाणी ने गुजरात की जनता और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुझे लगातार सहयोग मिला है. रुपाणी ने कहा कि मेरे इस्तीफे से किसी नए नेता को इस जिम्मेदारी को संभालने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे 5 साल के लिए जिम्मेदारी दी गई थी और यह भी मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए काफी है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी अगला चुनाव पूरी दमखम के साथ लड़ेगी और चुनाव में जीत भी दर्ज करेगी. रुपाणी ने कहा कि मुझे इस जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी अलग-अलग वक्त में जिम्मेदारियां बदलती रहती है और इसी कड़ी में मेरा इस्तीफा हुआ है. सभी लोग एकगुट होकर गुजरात के विकास के लिए काम करेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply