राहत: जेट एयरवेज एक बार फिर भरेगी उड़ान, साल 2022 की पहली तिमाही से शुरू होगा घरेलू परिचालन

राहत: जेट एयरवेज एक बार फिर भरेगी उड़ान, साल 2022 की पहली तिमाही से शुरू होगा घरेलू परिचालन
नई दिल्ली: कर्ज में डूबी जेट एयरवेज एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार है। कंपनी साल 2022 की पहली तिमाही से एक बार फिर से घरेलू उड़ान भरने की घोषणा की है। इसके अलावा अगले वर्ष की अंतिम तिमाही तक छोटी दूरी की  अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन भी शुरू होगा। इसकी जानकारी जेट एयरवेज के नए मैनेजमेंट जालान कारलॉक कंसोर्शियम ने दी है। जालान कारलॉक ने एक और नई जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन का मुख्यालय अब मुंबई के बजाय दिल्ली में होगा।

पहली उड़ान दिल्ली-मुंबई रूट पर होगी
जालान कारलॉक ने कहा कि जेट एयरवेज की पहली उड़ान दिल्ली-मुंबई रूट पर होगी। बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने दो साल बाद इस साल जून में जेट एयरवेज के लिए जालान कलरॉक कंसोर्टियम की योजना को मंजूरी दी थी। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*