नईदिल्ली: अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड ने ओपनिंग वीकेंड में ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। द बैटमैन और गंगूबाई काठियावाड़ी की चुनौती के बावजूद फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 6 करोड़ से ज्यादा जमा कर लिये हैं। हालांकि, फिल्म के लिए यह हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते एक बड़ी और बहुचर्चित फिल्म आने से यह चुनौती बढ़ने वाली है।
झुंड, 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसका निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है, जो सैराट जैसी चर्चित और सफल फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। झुंड को समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसके बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ की ओपनिंग ली। शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शंस में उछाल आया और 2.10 करोड़ जुटाने में सफल रही। माउथ पब्लिसिटी और सोशल मीडिया में फिल्म की चर्चा के चलते झुंड तीसरे दिन रविवार को 2.90 करोड़ जमा करने में कामयाब रही। इसके साथ फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 6.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
झुंड की कहानी नागपुर के विजय बोर्डे नाम के एक रिटायर्ड टीचर के जीवन से प्रेरित है, जिन्होंने झुग्गी के बच्चों के साथ मिलकर फुटबाल टीम स्लम सॉकर की स्थापना की थी। फिल्म में उनके संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म के विषय, अमिताभ के अभिनय और नागराज के निर्देशन की काफी तारीफ हुई थी। आमिर खान ने फिल्म देखने के बाद कहा था कि यह ऐसी फिल्म है, जो खत्म होने के बाद आपके साथ रहती है। वहीं, धनुष ने इसे मास्टरपीस बताया था।
झुंड को बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से टकराना पड़ा था, जो 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और काफी स्टॉन्ग चल रही थी। इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में लगभग 90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, झुंड के साथ हॉलीवुड की चर्चित फिल्म द बैटमैन भी अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द बैटमैन ने ओपनिंग वीकेंड में लगभग 25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Bureau Report
Leave a Reply