नईदिल्ली: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत में 100 करोड़ रुपए की ओर दौड़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार (6 मार्च) को गंगूबाई काठियावाड़ी के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि एक दिन में फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
रिलीज के कुछ ही दिनों में गंगूबाई काठियावाड़ी ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म फिलहाल अपने दूसरे हफ्ते में है इसी अमिताभ बच्चन की झुंड और हॉलीवुड की द बैटमैन से कड़ी टक्कर मिल रही है। बावजूद इसके इसकी कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी ने भारत में 5 मार्च को 8.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। व्यापार विश्लेषकों के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि फिल्म ने रविवार, 6 मार्च को भारी उछाल देखा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म ने भारत में लगभग 10 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद की जा रही है।
फिल्म की शुरुआत से पहले इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। गंगूबाई के परिवार को कुछ आपत्ति थी जिसे लेकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया, बावजूद इसके फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने में कामयाब रही। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित, गंगूबाई काठियावाड़ी एक रियल लाइफ स्टोरी है, जो हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, पार्थ समथान, सीमा पाहवा और शांतनु माहेश्वरी ने अहम भूमिका निभाई है। जयंतीलाल गडा ने इस क्राइम ड्रामा को डायरेक्टर किया है।
Bureau Report
Leave a Reply