5 राज्‍यों के नतीजों के बीच दिल्‍ली में होने जा रहे ये ‘चुनाव’,5 बजे होगा ऐलान

5 राज्‍यों के नतीजों के बीच दिल्‍ली में होने जा रहे ये 'चुनाव', 5 बजे होगा ऐलान

नईदिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी हैं. आज शाम 5 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. मंगलवार शाम हुए आयोग की बैठक में इस बात पर मुहर लग गई थी कि आज यानी बुधवार को MCD चुनावों का ऐलान कर दिया जाएगा. 

चुनाव आयोग की तैयारी पूरी

दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बीजेपी पिछले 15 साल से काबिज है. आज शाम को आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. वहीं सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अप्रैल के सेकेंड वीक में चुनाव की संभावना है. इसी तरह 15 अप्रैल से पहले वोटों की गिनती हो जाएगी. इस चुनाव में लगभग  एक लाख कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में लगाए जाएंगे. उन सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग अपनी तैयारी कर चुका है. 

खर्च की निगरानी का खास इंतजाम

इसी तरह हर वार्ड के लिए एक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी नियुक्त होगा, जो उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी करेगा. चुनाव में पैसों का गलत इस्तेमाल ना हो उसकी मॉनिटरिंग के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कुछ भारतीय रेवेन्यू सर्विस के अधिकारियों से भी संपर्क साधा है. इनके अलावा दिल्ली के बाहर के राज्यों के सीनियर अधिकारियों को स्पेशल ऑब्जर्वर भी बनाया जाएगा.

नगर निगम का बंटवारा

दिल्ली में तीन MCD हैं. नई दिल्ली महानगरपालिका, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड और दिल्ली नगर निगम. इसमें दिल्ली नगर निगम पर राजधानी के 11 जिलों में से 8 की नागरिक सेवाओं से जुड़े कामकाज की सीधी जिम्मेदारी है. इसी तरह दिल्ली नगर निगम भी 3 निकायों में बंटा हुआ है- उत्तरी दिल्ली नगर निगम यानी नॉर्थ MCD, दक्षिण दिल्ली नगर निगम यानी साउथ MCD और पूर्व दिल्ली नगर निगम यानी ईस्ट MCD.

आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित

उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104-104 वार्ड हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं. MCD के पास दिल्ली के कई अहम व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी है. सार्वजनिक स्थानों की देखरेख और विकास, स्वच्छता सुविधाएं, परिवहन सेवा, स्कूल और कॉलेज का संचालन, स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं, जनता से कर वसूली, टाउन प्लानिंग जैसी कई सुविधाएं और कामकाज एमसीडी को करने होते हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*