Pink lips पर आ गई है टैनिंग, कॉफी वाला पेस्ट आएगा काम; जरूर करें ट्राई

Pink lips पर आ गई है टैनिंग, कॉफी वाला पेस्ट आएगा काम; जरूर करें ट्राई

नईदिल्ली: पिंक लिप्स भला कौन नहीं चाहता है, लेकिन बदलते मौसम के चलते हमारे लिप्स बेजान और काले हो जाते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपके लिप्स पिंक फिर से हो सकते हैं. हम आपके लिए बहुत ही आसान ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आसानी से आपके लिप्स दोबारा पिंक हो जाएंगे. ये उपाय घरेलू हैं, लेकिन काफी अच्छा है. ये उपाय कॉफी से संबंधित है. कॉफी पिंक लिप्स रखने के लिए बेहद फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं कि पिंक लिप्स करने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कैसे किया जाए. 

कॉफी के साथ इन चीजों को मिलाएं

अगर आप भी अपने पिंक लिप्स वापस पाना चाहते हैं, तो आपको कॉफी का इस्तेमाल करना होगा. दरअसल, ज्यादातर लोगों के लिप्स पर टैनिंग हो जाती है, जिसके चलते उनके टिप्स काले हो जाते हैं. ऐसे में इस कालेपन को दूर करने के लिए आपको आधा चम्मच कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाना होगा. इस मिक्सचर को तैयार करने के बाद इसे होंठों  पर लगाना होगा. आप जब इसको 2-3 बार इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसका असर देखने को मिलेगा. 

सरसों के तेल को रात में नाभि पर लगाएं

आपने देखा होगा कि लिप्स को पिंक करने के लिए  महिलाएं कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे होंठ काले भी पड़ सकते हैं. होठों का कालापन दूर करने के लिए तरह-तरह के टिप्स भी वह फॉलो करती हैं. ऐसें में आप कॉफी के अलावा रात में सोते वक्त नाभि पर सरसों का तेल भी लगा सकते हैं. इससे आपको तुरंत लाभ मिलेगा. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*