नईदिल्ली: गर्मियां शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में आग लग गई है। आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया। सूचना के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल के साथ ही निगम की जेसीबी मशीन की भी सहायता ली जा रही है। क्षेत्र में फैले धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं नोएडा के सेक्टर-16 से भी देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि नवंबर, 2020 में भी गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लगी थी। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ में आग लगने के बाद कई किलोमीटर तक चारों ओर धुआं फैल गया था। इस दौहान हवा बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों के घरों में भी धुआं घुस गया। इसके चलते लोगों ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी। आसपास के इलाकों में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। धुएं के कारण एनएच-9 पर दृश्यता भी काफी कम हो गई थी।
वहीं इससे पहले आज गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी अगलगी की घटना हुई है। पहली घटना में गाजियाबाद सदर तहसील परिसर स्थित नायब तहसीलदार के दफ्तर में आग लग गई। इस हादसे में कार्यालय में रखे हुए दस्तावेज जलकर राख हो गए। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना पर एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने कहा कि कार्यालय में पूर्व में हुए चुनावों के मतदाता पुनरीक्षण फार्म रखे थे, अधिक नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के संबंध में नायब तहसीलदार को जांच दी गई है। जांच के बाद विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।
वहीं आग लगने की दूसरी घटना गुरुग्राम के मानेसर में हुई है। यहां सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार देर रात आग लग गई। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। भीमनगर दमकल केंद्र और मानेसर दमकल से पहुंची गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Bureau Report
Leave a Reply