नईदिल्ली: बीता महीना कई कार निर्माता कंपनियों के लिए शानदार रहा है। टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा और किआ मोटर्स ने पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की। हालांकि सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ही बनी हुई है। मार्च में एक बार फिर सस्ती हैचबैक कारों का दबदबा रहा है। आइए जानते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों की लिस्ट:
Maruti की सस्ती गाड़ी का धमाल
बीते महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) रही है। इसकी कुल 24,634 यूनिट्स बिकी हैं। इस तरह वैगनआर ने मार्च 2021 में बिकी 18,757 यूनिट्स के मुकाबले 31.33 फीसदी की ग्रोथ की है। बता दें कि मारुति ने मार्च में ही वैगनआर को अपडेट करते हुए नए अवतार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.1 लाख रुपये तक जाती है।
टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट
लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति डिजायर और तीसरे पर मारुति बलेनो रही हैं। मार्च 2022 में इनकी क्रमश: 18,623 यूनिट्स और 14,520 यूनिट्स बिक पाई हैं। इसी तरह चौथे पायदान पर टाटा नेक्सॉन रही, जो 14,315 यूनिट्स के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जिसकी बीते महीने 13,623 यूनिट्स बिकी हैं।
टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट
लिस्ट में छठे पायदान पर मारुति ब्रेजा और सातवें पर हुंडई क्रेटा रही हैं। मार्च 2022 में इनकी क्रमश: 12,439 यूनिट्स और 10,532 यूनिट्स बिक पाई हैं। आठवें पायदान पर टाटा पंच रही, जिसकी 10,526 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह नौवें और दसवें नंबर पर हुंडई i10 निओस और मारुति ईको रही हैं। इनकी क्रमश: 9,687 यूनिट्स और 9,221 यूनिट्स बिकी हैं।
Bureau Report
Leave a Reply